दिल्ली के आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में आया ‘सैलाब’…3 छात्रों की गई जान…हादसे के बाद भारी प्रदर्शन
दिल्ली का ड्रेनज सिस्टम केवल 50 एमएम बारिश ही झेल सकता है. इससे ज्यादा बारिश होने पर सड़कों पर जलभराव हो जाता है. पानी निकलने की व्यवस्था नहीं होती. ओल्ड राजेंद्र नगर के एक आईएएस कोचिंग सेंचर के बेसमेंट में भारी बारिश की वजह से पानी भर गया है जिसमें 3 छात्र मारे गए वहीं 15 छात्रों को सुरक्षित निकाला गया. सवाल उठता है कि इस हादसे का जिम्मेदार कौन है?
नई दिल्ली. राजधानी में भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कों पर सैलाब जैसी स्थिति बन गई है. पानी निकलने की व्यवस्था नहीं है. ये सब हर साल होता है फिर भी संबंधित एजेंसियों को कोई फर्क नहीं पड़ता भले ही ऐसी स्थिति में किसी की जान चली जाए.
कोचिंग के बेसमेंट में अचानक भरे पानी से गई 3 छात्रों की जान
शहर के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में स्थित राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में 3 मिनट में 12 फीट पानी भर गया। जलभराव के कारण 3 स्टूडेंट की डूबने से मौत हुई। पुलिस ने बताया कि शाम 7 बजे सूचना मिलने के बाद NDRF को बुलाया गया। देर रात को ही 3 स्टूडेंट के शव निकाले गए। वहीं, लगभग 15 छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, शाम 7 बजे लाइब्रेरी बंद हो रही थी, उसी समय स्टूडेंट बाहर निकल रहे थे। इसी दौरान बहुत तेज प्रेशर से पानी अंदर आने लगा। लाइब्रेरी से निकलने का 1 ही गेट है और 1 ही सीढ़ी है। इसकी वजह से जब अचानक पानी भरने लगा तो सीढ़ियों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था
चश्मदीद स्टूडेंट ने बताया कि जब तक हम लाइब्रेरी खाली करते, तब तक पानी घुटनों तक भर चुका था। बहाव इतना तेज था कि सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल हो रहा था। महज 2-3 मिनट में ही पूरे बेसमेंट में 10-12 फीट पानी भर गया था। बच्चे बेंच पर खड़े हुए थे।
छात्रों का प्रदर्शन
हादसे के बाद सैकड़ों स्टूडेंट्स ने MCD के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों का दावा किया कि 8-10 छात्रों की जान गई हैं। ये सिस्टम की लापरवाही से ये हादसा हुआ है. MCD इसे डिजास्टर बता रही है। आधे घंटे की बारिश में ही घुटने तक पानी भर जाता है। इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम जिम्मेदार है. कोचिंग संचालक, एमसीडी, दिल्ली सरकार ये सब इस हादसे के लिए जिम्मेदार है.