UGC ने UTSAH पोर्टल किया लॉंच….जानिए हॉयर एजुकेशन के लिए क्या है ख़ास?
UGC ने UTSAH यानि Undertaking Transformative Strategies and Actions in Higher Education. इस पोर्टल में गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा, विश्वविद्यालय और कॉलेजों का ट्रांसफॉर्म,कौशल विकास, इंटरर्नशिप, स्टार्टअप, स्कॉलरशिप, कोर्स, विश्वविद्यालय, पाठ्यक्रम, रेग्यूलेशन, प्लेसमेंट, विदेशी विश्वविद्यालय आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है. इसके माध्यम से किस तरह से हॉयर एजुकेशन में बदलाव आएगा, आइए जानते हैं
नई दिल्ली. यूजीसी यानि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने उत्साह नाम से एक पोर्टल शुरू किया है. उत्साह का फुल फॉर्म है अंडरटेंकिंग ट्रांसफॉरमेटिव स्ट्रेटेजी एंड एक्शन इन हायर एजुकेशन है.
UTSAH पोर्टल में क्या है ख़ास
UTSAH पोर्टल के माध्यम से नेशनल एजुकेशन पॉलिसी यानि एनईपी 20 20 की सिफारिशों के अलग अलग योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.
शिक्षा से जुड़ी योजनाओं को लागू करने से लेकर उसको ट्रैक किए जाने का प्रावधान है। इस पोर्टल में भारतीय परंपरा, डिजिटल लर्निंग और आउटकम की जानकारी मिलेगी।
यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार के मुताबिक कि इस पोर्टल के ज़रिए छात्रों को अलग अलग कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की जानकारी भी दी जाएगी। इसके अलावा इस पोर्टल में विश्वविद्यालयों में निकलने वाली टीचिंग फैकल्टी की वैकेंसी के बारे में भी जानकारी भी दी जाएगी।
यह पोर्टल उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधारों के लिए यूजीसी की पहलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है। इस संबंध में, यूजीसी द्वारा जारी विनियम, दिशानिर्देश और रूपरेखा सभी हितधारकों की जानकारी के लिए एक हाइपरलिंक के माध्यम से भी आसानी से उपलब्ध होगी।
पोर्टल में भारतीय परंपरा पर आधारित पढ़ाई, कोर्स और पाठ्यक्रम, डिजिटल लर्निंग, आउटकम या रिजल्ट से संबंधित जानकारियां भी मिलेगी। इसके अलावा गुणवत्ता युक्त उच्च शिक्षा, विश्वविद्यालय और कॉलेजों का ट्रांसफॉर्म,कौशल विकास, इंटरर्नशिप, स्टार्टअप, स्कॉलरशिप, कोर्स, विश्वविद्यालय, पाठ्यक्रम, रेग्यूलेशन, प्लेसमेंट, विदेशी विश्वविद्यालय आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है ।