बारिश से तबाही: हिमाचल में भारी बारिश से लोग बेहद परेशान- पिछले 24 घंटे में 22 की गई जान, अगले कुछ दिन और रहें सावधान
रश्मि शंकर
शिमला. हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में हुई बारिश ने यहां का पूरा जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बादल फटने की घटनाओं में एक ही परिवार के 8 सदस्यों समेत अब तक कुल 22 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. लोगों को अस्थाई राहत शिविर में रहने को कहा गया है.
राज्य में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुए हैं।वहीं जलजमाव के चलते बाढ़ की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 5 दिनों तक हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है।
जान-माल का भारी नुकसान
भारी बारिश के बीच कई जगह भूस्खलन हुआ है जिसकी वजह से मकान मलबे में बदल गए हैं. जान-माल का भारी नुकसान इस बारिश के कारण हुआ है. धर्मशाला-कांगड़ा हाइवे पर मलबा गिरने से ये मार्ग तीन घंटे से ज्यादा समय के लिए बंद रहा।
उधर जिला मंडी में पधर-जोगिंद्रनगर वाया नौहली मार्ग पर भी पहाड़ का मलबा गिरने से यातायात प्रभावित है। भारी बारिश के चलते पंजाब और हिमाचल को जोड़ने वाला रेलवे का चक्की पुल बह गया है।
उफनती चक्की नदी में एतिहासिक पुल ताश के पत्तों की तरह समा गया है। कांगड़ा में चक्की रेलवे पुल के असुरक्षित हो जाने के कारण रेल सेवाएं अगस्त के पहले हफ्ते ही रोक दी गई थीं। भारी बारिश के चलते जगह-जगह लैंडस्लाइड यानी भूस्खलन हो रहा है, जिससे सड़क यातायात प्रभावित है।
कुल्लू ज़िला में बीती रात से भारी बारिश हो रही है. कई जगह भूस्खलन से यातायात अवरूध हुआ है. सैंज घाटी के पागल नाला में बाढ़ से भारी मलबा सड़क पर आया है और यातायात को बहाल करने के लिए लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मौके पर जुटी हुई है.
प्रशासन ने किए इंतजाम
भारी बारिश से लोगों को बचाने के लिए प्रशासन इंतजाम कर रहा है. स्थानीय प्रशासन की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। उनके कहा गया है पास के राहत शिविर में जाएं, नदी नाले से दूर रहने की सलाह दी गई है। मुख्यमंत्री जयराम सिंह ठाकुर ने अधिकारियों को प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत देने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है. कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है।
बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद
हिमाचल प्रदेश के बारिश प्रभावित इलाकों में स्कूल-कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. मंडी जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण 20 अगस्त से सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं.