NBT में एडिटर, एडिटोरियल असिस्टैंट, वीडियो एडिटर की निकली वैकेंसी…ऐसे करें अप्लाई
NBT यानि नेशनल बुक ट्रस्ट शिक्षा मंत्रालय के अधीन स्वायत्तशासी संगठन है। इसकी स्थापना 1957 में हुई थी। जनर्लिज्म की डिग्री या डिप्लोमा होल्डर्स के लिए यहां पर एडिटर, एडिटोरियल असिस्टैंट, वीडियो एडिटर की वैकेंसी निकली है. इन पदों के लिए क्या है योग्यता, कैसे करना है आवेदन, कितनी है सैलरी, आइए जानते हैं.
नई दिल्ली. नेशनल बुक ट्रस्ट यानि एनबीटी गैर-पाठ्यपुस्तकों का प्रकाशन, पुस्तक मेले, पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन, साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित करना, पूरे देश में प्रकाशन का प्रशिक्षण, भारतीय साहित्य को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेलों में भाग लेना, गैर सरकारी संगठनों को आर्थिक मदद देना इसके प्रमुख कार्य हैं.
यहां पर संपादकीय कार्यों से जुड़े कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है, आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स
पद- एडिटोरियर असिस्टैंट (कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर)
पदों की संख्या- 16, (हिंदी-2, अंग्रेज़ी- 5, असमियां, बांग्ला, मराठी, कन्नड़, गुजराती, मलयालम, तमिल, उड़िया और तेलगू भाषा के लिए 1-1 पद)
योग्यता– संबंधित भाषा में ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या जनर्लिज्म एंड मास कम्युनिकेशन डिप्लोमा या डिग्री होना चाहिए.
एज लिमिट- अधिकतम 40 साल
एक्सपीरियंस- किसी पब्लिशिंग हाउस या मीडिया संस्थान के एडिटोरियल विभाग में 1 साल का अनुभव
सैलरी- 40 से 50 हज़ार रुपए
सिलेक्शन प्रॉसेस- लिखित परीक्षा और इंटरव्यु
आवेदन कैसे करें- इच्छुक अभ्यर्थी नेशनल बुक ट्रस्ट की वेबसाइट पर जाएं और दिए गए फॉर्म को भरें और उसके साथ सभी शैक्षिक और अनुभव से संबंधित डॉक्युमेंट्स को अटैच करके भेजें.
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें– https://www.nbtindia.gov.in/writereaddata/attachmentNews/monday-october-14-20245-20-10-pmvacancy-notice-for-sixteen-post-of-editorial-assistant-on-a-contractual-basis.pdf
पद- वीडियो एडिटर ( कॉन्ट्रैक्चुअल बेसिस पर)
पदों की संख्या- 1
योग्यता– किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री और जनर्लिज्म एंड मास कम्युनिकेशन या वीडियो एडिटिंग में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा . वीडियो एडिटिंग के सॉफ्टवेयर में काम करना आना चाहिए
एज लिमिट- अधिकतम 45 साल
एक्सपीरियंस- वीडियो एडिटिंग में 3 साल का अनुभव होना चाहिए
सैलरी- 50 से 70 हज़ार
आवेदन कैसे करें- इच्छुक अभ्यर्थी नेशनल बुक ट्रस्ट की वेबसाइट पर जाएं और दिए गए फॉर्म को भरें और उसके साथ सभी शैक्षिक और अनुभव से संबंधित डॉक्युमेंट्स को अटैच करके भेजें.
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें- https://www.nbtindia.gov.in/writereaddata/attachment/wednesday-october-9-20241-34-45-pmvacancy-notice-for-the-post-of-video-editor-on-contract-basis.pdf
पद- एडिटर ( डेपुटेशन बेसिस पर)
पदों की संख्या- 1
योग्यता– किसी भी विषय में ग्रेजुएट डिग्री और जनर्लिज्म एंड मास कम्युनिकेशन या बुक पब्लिशिंग में पीजी डिप्लोमाया मास्टर्स डिग्री होना चाहिए.
एज लिमिट- अधिकतम 56 साल
एक्सपीरियंस- बुक पब्लिकेशन, प्रोडक्शन और प्रिंटिंग टॉयपोग्राफी में 5 साल का अनुभव होना चाहिए
सैलरी- 7700-208700,Level-11
आवेदन कैसे करें- इच्छुक अभ्यर्थी नेशनल बुक ट्रस्ट की वेबसाइट पर जाएं और दिए गए फॉर्म को भरें और उसके साथ सभी शैक्षिक और अनुभव से संबंधित डॉक्युमेंट्स को अटैच करके भेजें.
ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें– https://www.nbtindia.gov.in/writereaddata/attachment/thursday-october-10-20249-49-42-amvacancy-notice-for-the-post-of-editor-trg-promotional-activities-transfer-on-deputation.pdf