Postal Insurance: केवल 299 और 399 रु. की एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी लीजिए, 10 लाख रुपए तक का बेनिफिट पाइए
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जीवन का कोई भरोसा नहीं है इसलिए कोई न कोई बीमा पॉलिसी ज़रूर लेनी चाहिए ताकि आपके परिवार का भविष्य सुरक्षित रहे. भारतीय डाक विभाग यानि पोस्ट ऑफिस ने अपने ग्राहकों के महज 299 औऱ 399 रुपए में एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी लाई है जिसमें आपको 10 लाख रुपए तक डेथ कवर मिलता है.
क्या है दुर्घटना सुरक्षा योजना (Accident Protection Plan)?
डाक विभाग अपने ग्राहकों के लिए दुर्घटना सुरक्षा योजना के नाम से 299 और 399 रुपये की पॉलिसी लाने जा रहा है. डाक विभाग की इस योजना का फायदा उसके ग्राहकों और उनके परिवार को मिलेगा. फिलहाल यह योजना इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाताधारकों के लिए है.
क्या हैं इस बीमा पॉलिसी के फायदे?
बीमित व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु, विकलांगता स्थायी या आंशिक रूप से विकलांगता के मामले में, कवरेज 10 लाख रुपये तक होगा।
इस योजना के तहत किसी भई तरह के एक्सीडेंट में घायल होने पर इलाज के लिए अलग-अलग कंडीशन में 60 हजार और 30 हजार रुपये देने का प्रावधान है. इसके अलावा अगर डेथ होती है तो 10 लाख रुपये नॉमिनी यानि परिजनों को मिलेगा.
कौन ले सकता है ये पॉलिसी?
कोई भी 18 से 65 वर्ष की आयु का व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते है। इसके लिए आपका अकाउंट इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में होना चाहिए.
इस योजना में आपको साल में एक बार 299 या 399 रुपये की किश्त देनी होगी. साल पूरा होने के बाद आपको इसको रिन्यु करवा सकते हैं.