‘अद्वितीय’ अयोध्या में ‘अद्भुत’ दीपोत्सव का हुआ आयोजन…राम के नाम पर 2024 में मिलेगा सत्ता का सिंघासन?
'अद्वितीय' अयोध्या में राम मंदिर का भव्य और दिव्य निर्माण हो रहा है. राममंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होगा. दीपावाली के शुभ अवसर 22 लाख 23 हजार दीप प्रज्वलित कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया जो गिनीज बुक में भी दर्ज हुआ. सातवें दीपोत्सव पर रामकथा पार्क में आयोजित भव्य राम राज्याभिषेक समारोह में सब कुछ बेहद ख़ास रहा लेकिन क्या इसका फायदा 2024 के चुनाव में बीजेपी को मिलेगा, आइए जानते हैं
‘अद्वितीय’ अयोध्या में शुभ दीपोत्सव का आयोजन हुआ. इस सातवें दीपोत्सव का आयोजन रामकथा पार्क में हुआ. यूपी के मुख्यमंत्री, राज्यपाल समेत कई गणमान्य लोग इस मौके के साक्षी बने. इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पदम भूषण से सम्मानित जानी मानी अभिनेत्री आशा पारिख भी शामिल हुई.
भगवान राम की निकली शोभायात्रा
इस मौके पर भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मनमोहक शोभायात्रा निकाली गई. इस यात्रा में बड़ी संख्या में रामभक्त नजर आए। इस शोभायात्रा की कई मनमोहक तस्वीरें सामने आई हैं।
यूपी के सूचना और पर्यटन विभाग की झांकियों में रामायण के सभी 7 कांड यानि बालकाण्ड, अयोध्या काण्ड, अरण्य काण्ड, किष्किन्धा काण्ड, सुन्दर काण्ड, लंका काण्ड और उत्तर काण्ड की शानदार झांकियां भी निकाली गईं।
फिर राजा राम का प्रतीकात्मक राजतिलक हुआ. इसके लिए राम दरबार को मनमोहक फूलों से सजाया गया था. इसमें तीन सिंहासन हैं। जिसमें एक बड़े सिंहासन पर श्रीराम और दूसरे पर माता सीता और लक्ष्मण जी विराजमान थे. इसके बाद भगवान राम की आरती हुई.
देश विदेश के लाखों श्रद्धालुओं ने देखा दीपोत्सव
इस साल के दीपोत्सव में 22 लाख 23 हजार दीपों का प्रज्वलन किया गया. इस तरह से एक बार फिर गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना. लाखों दीपोत्सव का अद्भुत नजारा था. इन दीयों की रोशनी से सरयू नदी किनारे स्थित राम की पैड़ी जगमगा उठी। इस दीपोत्सव को देखने के लिए देश-विदेश के लाखों श्रद्धालू अयोध्या आए हुए थे. इस आयोजन ने राम भक्तों के मन को मोह लिया.