JIO के बाद AIRTEL ने भी महंगे किए सारे प्लान…जानिए कंपनियां क्यों बढ़ा रही हैं दाम ?
JIO ने एक दिन पहले ही अपने प्री पेड और पोस्ट पेड प्लान में बढ़ोत्तरी का एलान किया था. अब टेलीकॉम इंडस्ट्री की दूसरी बड़ी कंपनी भारती एयरटेल ने भी अपने रिचार्ज प्लान की कीमते बढ़ा दी है जो 3 जुलाई से लागू होंगी. आइए जानते हैं कंपनियां रिचार्ज प्लान के दाम क्यों बढ़ा रही हैं?
नई दिल्ली. जनता पर ‘महंगाई की मार’ लगातार पड़ रही है. कहीं से कोई राहत तो मिलती नहीं ऊपर से आहत करने वाली ख़बर आ जाती है. Reliance Jio के बाद भारती एयरटेल ने भी अपने रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है. एयरटेल के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही तरह के यूजर्स को अब ज्यादा कीमतें देनी पड़ेंगी
एयरटेल के प्लांस में कितनी हुई बढ़ोतरी?
एयरटेल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी ने सभी तरह के रिचार्ज प्लान्स में 10 से 21 फीसदी तक की वृद्धि की है. बढ़ी हुई कीमतें 3 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगी.
इस तरह से अनलिमिटेड कालिंग वाला 179 रुपये वाला प्लान199 रुपये का तो वहीं, 455 रुपये वाला प्लान 509 रुपये और 1799 रुपये वाले प्लान के लिए 1999 रुपये खर्च करने होंगे. हर तरह के प्लान की अवधि अलग अलग है.
वहीं डेली डेटा प्लान्स की कीमतें भी बढ़ गई हैं. 265 रुपये वाले प्लान के लिए अब 299 रुपये, 299 रुपये वाले प्लान के लिए 349 रुपये, 359 रुपये वाले प्लान के लिए 409 रुपये और 399 रुपये वाला प्लान 449 रुपये का हो गया है.
479 रुपये वाला प्लान अग आप लेते हैं तो वह अब 579 रुपए का पड़ेगा जबकि, 549 रुपये पाला प्लान 649 रुपये, 719 रुपये वाला प्लान 859 रुपये, 839 रुपये वाला प्लान 979 रुपये और 2999 रुपये वाला वार्षिक प्लान 3599 रुपये का हो गया है.
एयरटेल के सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान 399 रुपये का था वहीं अब यही प्लान 449 रुपये का मिलेगा जबकि पुराने वाले 499 रुपये का प्लान अब 549 रुपये का हो गया है. वहीं 599 रुपये वाले प्लान के लिए 699 रुपये और 999 रुपये वाले प्लान के लिए अब 1199 रुपये खर्च करने होंगे.
टेलीकॉम कंपनियां क्यों बढ़ा रही हैं दाम?
टेलीकॉम इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 5 जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद कंपनियों को इसके इंफ्रास्ट्रक्चर को डिवलेप करने के लिए बहुत पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. वहीं इसमें एआई तकनीकि का इस्तेमाल करने के लिए बड़े निवेश की ज़रूरत है.
रिलायंस जिओ और भारती एयरटेल दोनों ने ही 5 जी सर्विसेज को शुरू कर दिया है तो वहीं वोडाफोन-आइडिया भी ये सेवाएं शुरु करने वाला है. ऐसे में आने वाले दिनों में वोडाफोन-आइडिया भी रिचार्ज प्लान्स को महंगे कर सकती है.