एयरफोर्स में बनें अधिकारी, AFCAT का नोटिफिकेशन जारी…ऐसे करें टेस्ट की तैयारी?
एयरफोर्स ने AFCAT 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस टेस्ट के तहत फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में 304 पदों पर भर्ती होनी है. आइए जानते हैं कि क्या है सिलेक्शन प्रॉसेस?
नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना से जुड़ने का ख्वाब बहुत से युवा देखते हैं. इसके लिए लाखों युवा जमकर तैयारी करते हैं. एयरफोर्स में समय समय पर वैकेंसी निकलती रहती है. इसी के तहत एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
आर्गेनाइजेशन– इंडियन एयरफोर्स
पद– अधिकारी, फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच
पदों की संख्या- 304
आयु सीमा : 20 से 24 साल
क्वालिफिकेशन- कम से कम 50% मार्क्स के साथ 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास होना चाहिए. इसके अलावा 60% अंकों के साथ ग्रेजुएशन यानि बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए.
वहीं ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल) ब्रांच के लिए 12वीं मैथ्स और फिजिक्स जैसे सब्जेक्टस के साथ कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए जबकि किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन 60% अंकों के साथ होना चाहिए.
वेतनमान : 56100 – 177500 रुपए
कैसे करें अप्लाई
इन पदों पर ऑन-लाइन अप्लाई करना होगा. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://afcat.cdac.in पर जाकर फॉर्म भरें.
क्या है सिलेक्शन प्रॉसेस?
रिटेन टेस्ट, इंटरव्यु और मेडिकल. रिटेन टेस्ट 300 मार्क्स का होगा. दो घंटे की परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमें जनरल अवेयरनेस, वर्बल एबिलिटी इन इंग्लिश, न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एंड मिलिट्री एप्टीट्यूड से संबंधित बहुविकल्पी प्रश्न (MCQ) पूंछे जाएंगे. इस एग्जाम में निगेटिव मार्किंग होगी। हर गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। इसलिए सही विकल्प का चयन समझदारी से करें.
AFCAT में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को जुलाई 2025 में शुरू होने वाले कोर्सेस में शामिल होना होगा। कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद उन्हें एयरफोर्स के फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी ब्रांच में अधिकारी बनने का मौका मिलेगा.