आकाशवाणी समाचार के इस केंद्र में न्यूज रीडर समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी…जानिए कैसे करें अप्लाई?
आकाशवाणी समाचार के देश भर में कई रीजनल न्यूज यूनिट हैं. समय समय पर इनमें पत्रकारों के लिए वैकेंसी निकलती रहती है. अभी जालंधर में पंजाबी भाषा के लिए न्यूज रीडर और ब्रॉडकास्ट असिसटेंट्स की वैकेंसी निकली है. आइए जानते हैं इसके लिए क्या है योग्यता और कैसे करना है अप्लाई?
आकाशवाणी समाचार प्रसार भारती के अंतर्गत आता है. प्रसार भारती ने आकाशवाणी जालंधर के रीजनल न्यूज यूनिट के लिए पंजाबी भाषा के लिए न्यूज एडिटर, न्यूज रीडर-कम-ट्रांसलेटर (पंजाबी) और ब्रॉडकास्ट असिसटेंट्स के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
संस्थान– आकाशवाणी जालंधर
पोस्ट– न्यूज एडिटर
आयु सीमा- 21 से 50 साल
योग्यता- ग्रेजुएशन और जनर्लिज्म में डिग्री या डिप्लोमा होनी चाहिए, पंजाबी भाषा का अच्छा ज्ञान, कंप्युटर की बेसिक नॉलेज
अनुभव- मीडिया सेक्टर में 5 साल का अनुभव
पोस्ट- न्यूज रीडर-कम-ट्रांसलेटर
आयु सीमा- 21 से 50 साल
योग्यता- ग्रेजुएशन और जनर्लिज्म में डिग्री या डिप्लोमा होनी चाहिए, पंजाबी भाषा का अच्छा ज्ञान, कंप्युटर की बेसिक नॉलेज, आवाज प्रसारण योग्य होनी चाहिए.
अनुभव- रेडियो या टीवी न्यूज में 3 साल काम करने का अनुभव
पोस्ट- ब्रॉडकास्ट असिसटेंट्स
आयु सीमा- 21 से 50 साल
योग्यता- ग्रेजुएशन और जनर्लिज्म में डिग्री या डिप्लोमा होनी चाहिए, पंजाबी भाषा का अच्छा ज्ञान, कंप्युटर की बेसिक नॉलेज, आवाज प्रसारण योग्य होनी चाहिए.
अनुभव- रेडियो या टीवी न्यूज में 3 साल काम करने का अनुभव, विभिन्न सॉफ्टवेयर में ऑडियो एडिटिंग का ज्ञान, हिंदी और पंजाबी टाइपिंग का ज्ञान।
कैसे होगा सिलेक्शन–
लिखित परीक्षा, स्वर परीक्षा (केवल न्यूज रीडर के लिए) और इंटरव्यु के आधार पर चयन होगा.
कैसे करें अप्लाई?
अपने सभी एजुकेशनल और एक्सपीरियंस से संबंधित डॉक्युमेंट्स के साथ अप्लाई करें. निर्धारित फॉर्म भरकर और आवेदन शुल्क जनरल के लिए 354 रुपए और एससी-एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों को 266 रुपये का बैंक ड्राफ्ट बनाकार भेजें. ये बैंक ड्रॉफ्ट ‘स्टेशन डायरेक्टर, ऑल इंडिया रेडियो, जालंधर’ के नाम से बनेगा.
फॉर्म इस पतें पर भेजें सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, बीएमसी चौक, आकाशवाणी भवन, जालंधर, पिन- 14401
अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2023 है।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- https://prasarbharati.gov.in/wp-content/uploads/2023/09/File-No1-2-files-merged.pdf