वैलेंटाइन वीक के बाद आया एंटी वैलेंटाइन वीक…स्लैप डे से ब्रेकअप डे तक ऐसे किया जा रहा है सेलिब्रेट
वैलेंटाइन मंथ में हावी है बाजार...वैलेंटाइन वीक का खत्म हुआ खुमार..प्यार में मिला हो इंकार या हो गई गई हो तकरार...तो ऐसे मनाइए एंटी वैलेंटाइन वीक का त्योहार
प्यार के त्योहार में बाजार हावी है. वैलेंटाइन वीक के बाद एंटी वैलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है. प्यार में इंकार होने पर युवा मना रहे हैं एंटी वैलेंटाइन वीक का त्योहार. आइए जानते हैं किस दिन क्या मनाया जाता है.
वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक मनाया जाता है उसके बाद 15 से 21 फरवरी तक एंटी वैलेंटाइन वीक मनाया जा रहा है. इस वीक में स्लैप डे से लेकर ब्रेकअप डे तक सेलिब्रेट किया जाता है.
एंटी वैलेंटाइन वीक – किस दिन, क्या होता है?
15 फरवरी- यह एंटी वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है. अगर किसी के पार्टनर ने उसके साथ धोखा किया है तो वह उसे एक थप्पड़ मार कर अपने रिश्ते से बाहर निकल सकता/सकती है.
16 फरवरी- इस दिन किक डे होता है, अगर आप अपने रिलेशनशिप से परेशान है तो इस दिन अपने संबंधों को लात मारकर आगे बढ़ जाइए और नए तरीके से लाइफ शुरू कीजिए.
17 फरवरी- इस दिन परफ्यूम डे के रुप में मनाया जाता है. आप अपने पार्टनर को कोई अच्छा सा परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं शायद उसकी मदद से आपका रिलेशनशिप महक उठे
18 फरवरी- इस दिन फ्लर्टिंग डे मनाया जाता है. अगर आप सिंगल है या अपने ब्रेकअप के दिन से निकलना चाहते हैं तो इस दिन आप हल्का सा फ्लर्ट कर सकते हैं. नए लोगों के साथ आप थोड़ी सी मस्ती मजाक करके खुद को रिलैक्स कर सकते हैं.
19 फरवरी- कन्फेशन डे के रुप में ये दिन सेलिब्रेट किया जाता है. अगर आप अपने पार्टनर से कोई बात शेयर करके उसे मनाना चाहते हैं तो यह दिन कन्फेशन करने के लिए होता है. यह दिन सिंगल्स और लवर्स दोनों के लिए होता है. इस दिन अपनी किसी भी गलती को स्वीकार करने के बाद पार्टनर को कन्फेश कर सकते हैं और उनका दिल जीतकर अपने रिलेशनशिप को औऱ मजबूत कर सकते हैं.
20 फरवरी- इस दिन मिसिंग डे होता है.इस दिन ब्रेकअप के बाद या अपने पार्टनर से झगड़े की वजह उसे याद किया जाता है. एक्स को बताकर या अपने दोस्तों को उसकी यादों के बारे में बताकर यह डे मना सकते हैं.
21 फरवरी- ये एंटी वैलेंटाइन वीक का लास्ट दिन होता है और आपके रिलेशन शिप का भी क्योंकि इस दिन आप ब्रेकअप कर लेते हैं और तनाव या दबाव से भरे रिश्ते से छुटकारा पा लेते हैं, आप अपनी लाइफ में मूव आन कर जाते हैं.