APAAR आईडी हर छात्र को देने का है सरकारी प्लान…जानिए इससे पढ़ाई और नौकरी कैसे होगी आसान?
APAAR “एक देश, एक छात्र, एक पहचान” देने की पहल है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय देश के स्कूली बच्चों से लेकर कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर लाने की योजना बना रही है. इसे ऑटोमेटेड परमानेंट अकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री- अपार (APAAR) कहा जा रहा है. इससे किस तरह से पढ़ाई और नौकरी में मदद मिलेगी, आइए जानते हैं
APAAR का फुल फार्म है ऑटोमेटेड परमानेंट अकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री. इसमें स्टूडेंट्स को एक स्पेशल आईडी दी जाएगी जिससे वे अपने सभी इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट को सेफ रख सकते हैं।
आधार से लिंक होगा ‘अपार’
‘अपार’ बच्चों के आधार कार्ड से लिंक होगी. शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक इससे छात्रों के लिए एक विशिष्ट पहचान बनेगी। उन्हें अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों और क्रेडिट स्कोर को डिजिटल रूप से स्टोर करने का मौका मिलेगा।
केंद्र के यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस (UDISE+) डेटाबेस में सभी डॉक्यूमेंट्स सेफ रहेंगे। बताया जा रहा है कि यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत छात्रों को संस्थानों और विषयों में निर्बाध रूप से आगे बढ़ने की अनुमति देकर शिक्षा प्रणाली में लचीलापन लाने के प्रयास का हिस्सा है।
सरकार ने क्रेडिट स्कोर के ऑनलाइन भंडार, एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (एबीसी) तक पहुंचने के लिए कॉलेज के छात्रों के लिए एपीएआर आईडी पहले ही पेश कर दी है. अब इसे स्कूल स्तर पर लाया जा रहा है।
‘अपार’ से क्या होगा फायदा?
- सरकार को ‘अपार’ आईडी से स्कूल छोड़ने वाले छात्रों का डेटा भी मिल पाएगा. ऐसे बच्चों को दोबारा से एजूकेशन सिस्टम से जोड़ने में मदद मिलेगी.
- ‘अपार’ आईडी एक तरह का डिजीलॉकर है जिसमें छात्र अपने एजुकेशनल डॉक्युमेंट्स, हेल्थ कार्ड्स, ओलंपियाड या स्पोर्ट्स या किसी अन्य अचीवमेंट्स से संबंधित सर्टिफिकेट और कल्चरल एक्टिविटीज से जुड़े सर्टिफिकेट सब एक जगह स्टोर कर सकेंगे
- शिक्षा मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक ‘अपार’ योजना से छात्रों को बहुत फायदा होगा. कोई भी छात्र सरकारी या प्राइवेट जॉब में सिलेक्शन के बाद डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन के लिए मार्कशीट और सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ‘अपार’ आईडी के माध्यम से सारे डॉक्युमेंट्स वेरीफाईड किए जा सकेंगे.
- इसके अलावा अपार आईडी से स्टूडेंट्स को फेलोशिप, स्कॉलरशिप, एजूकेशन लोन और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी.
- स्कूल या कॉलेज एक राज्य या शहर से दूसरे राज्य या शहर में बदलने पर आसानी होगी क्योंकि अपार आईडी सेम रहेगी. पूरे देश में किसी भी यूनीवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लेने में भी सुविधा होगी क्योंकि ‘अपार’ आईडी आधार नंबर से जुड़ा होगा तो एडमिशन प्रॉसेस में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी.