अरुणाचल प्रदेश में ‘कमल’ खिला तीसरी बार..सिक्किम में फिर बनेगी ‘SKM’ की सरकार
अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के चुनाव के परिणाम आ गए हैं. अरुणाचल प्रदेश में कुल 60 सीटों में से बीजेपी ने 46 सीटें जीत लीं और कांग्रेस 1 सीट पर ही सिमट गई वहीं सिक्किम में 32 सीटों में से 31 सीटें जीतकर सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने शानदार तरीके से सत्ता में वापसी की है.
नई दिल्ली. देश भर में वैसे तो सभी को इंतज़ार 4 जून का है जब लोकसभा के रिजल्ट आएंगे तब पता चलेगा कि एग्जिट पोल, एग्जैट पोल में कनवर्ट होते हैं कि नहीं लेकिन उससे पहले अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के परिणाम आज आ चुके हैं.
अरुणाचल में लगातार तीसरी बार खिला कमल
अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन रही है. प्रदेश की कुल 60 सीटों में बीजेपी को 46 सीटों में जीत हासिल हुई है. कांग्रेस की बहुत बुरी तरह से हार हुई है. कांग्रेस को केवल एक सीट ही मिली है.
अरुणाचल प्रदेश के लोगों ने लगातार तीसरी बार बीजेपी पर भरोसा जताया है. राज्य में बीजेपी को प्रचंड बहुमत के साथ जीत मिली है. राज्य में बीजेपी एक बार फिर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. बीजेपी को 60 सीटों में 46 सीटें, NPEP को 5 सीटें, अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को 3 सीटें, पीपीए को 2 सीटें, कांग्रेस को 1 और अन्य को 3 सीटें आई हैं.
सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को आने के बाद बीजेपी अरुणाचल में सरकार बनाएगी हलांकि सरकार बनाने का दावा 1-2 दिन में पेश कर दिया जाएगा. वैसे आखिरी फैसला बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग में लिया जाएगा.
सिक्किम में एसकेएम की सत्ता में हुई शानदार वापसी
वहीं बात अगर सिक्किम की करें तो इस राज्य की विधानसभा चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा ने शानदार जीत हासिल की है. सिक्किम की जनता ने 32 में 31 सीटें एसकेएम को दी हैं जबकि मुख्य विपक्षी दल सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट को केवल 1 सीट पर जीत नसीब हुई है. बीजेपी, कांग्रेस और सिटीजन एक्शन पार्टी-सिक्किम (सीएपी-एस) को एक भी सीट नहीं मिली है.
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के प्रमुख प्रेम सिंह तमांग ने इस शानदार जीत के लिए राज्य की जनता का आभार व्यक्त किया है और जीत का श्रेय राज्य की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया है.
पीएम मोदी ने सिक्किम में मिली शानदार जीत के लिए मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सिक्किम के विकास के लिए अपना पूरा सहयोग राज्य सरकार को देगी.
वीडियो विष्लेषण- इस ख़बर का विष्लेषण देखने के लिए इस वीडियो पर क्लिक करें
एजेंसियां