अरविंद केजरीवाल को SC ने दी सशर्त अंतरिम ज़मानत…मोदी के खिलाफ क्या बढ़ेगी विपक्ष की ताक़त?
अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. चुनाव प्रचार के नाम पर उन्हें 1 जून तक अंतरिम जमानत मिली है. इसके बाद वे जमकर चुनाव प्रचार करेंगे क्या इससे चुनाव में मोदी के खिलाफ विपक्ष गठबंधन की ताक़त बढ़ेगी, आइए जानते हैं.
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद थे. केजरीवाल के वकीलों ने जमानत के लिए हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक कोशिश की और आखिरकार अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत देकर बड़ी राहत दी है.
इन शर्तों के साथ मिली जमानत
देश की सर्वोच्च अदालत ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी लेकिन कुछ शर्तों के साथ. इनमें से पहली शर्त है कि वह शराब घोटाले के मामले में किसी भी तरह की टिपप्णी नहीं करेंगे. मामले से संबंधित किसी भी गवाह से बातचीत नहीं करेंगे.
जस्टिस संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की बेंच ने ये भी शर्त लगाई कि जमानत की अवधि के दौरान वे मुख्यमंत्री कार्यालय या दिल्ली सचिवालय नहीं जा सकते हैं. कोर्ट ने ये भी कहा कि ये अंतरिम जमानत 1 जून तक ही है. इसलिए केजरीवाल को 2 जून को फिर सरेंडर करना होगा.
‘आप’ और बीजेपी में आरोप-प्रत्यारोप
अरविंद केजरीवाल की रिहाई की ख़बर आते ही आम आदमी पार्टी के लोग तिहाड़ जेल के बाहर आ गए. केजरीवाल के जेल से बाहर आते ही कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदात स्वागत किया
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वे कल सुबह 11 बजे कनाट प्लेस में स्थित हुनमान मंदिर जाएंगे. वे 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. उन्होंने बीजेपी की तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संघर्ष जारी रखने की बात कही. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उन्हें मामले से कोर्ट ने बरी नहीं किया है. जमानत मिलने का ये अर्थ नहीं है कि वे दोषी नहीं है.
केजरीवाल की जमानत से बढ़ेगी इंडी गठबंधन की ताक़त?
अरविंद केजरीवाल अब अपना पूरा दमखम चुनाव प्रचार में लगाएंगे. वे दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में मुख्य तौर पर फोकस करेंगे. उनके जेल से बाहर आने पर इंडी गठबंधन के नेताओं में एक नई उर्जा और उत्साह देखने को मिल रहा है.
राजनीतिक विष्लेषकों के अनुसार केजरीवाल की रिहाई से विपक्षी दलों की ताक़त बढ़ेगी और चुनाव में बीजेपी को नुकसान होगा. अब ये 4 जून को पता चलेगा कि किसको कितना फायदा होता है या नुकसान..?