एशिया कप : भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब जीता….सिराज की आंधी में उड़ गई टीम श्रीलंका
एशिया कप के फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. भारत 8वीं बार एशिया कप का विजेता बना है. मोहम्मद सिराज की आंधी में किस तरह से श्रीलंका के खिलाड़ी उड़ गए, आइए जानते हैं
एशिया कप के फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया और खिताब अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. आइए जानते हैं फाइनल मैच में श्रीलंका और टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा?
श्रीलंका की ख़राब रही शुरूआत
श्रीलंका ने पहले टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया . इसके बाद बुमराह ने पहले ओवर में ही परेरा को शून्य पर आउट कर दिया और भारत को पहला विकेट दिलाया। इसके बाद तीसरे ओवर में सिराज की गेंदबाजी का तूफान आया जिसमें श्रीलंका के खिलाड़ी उड़ते नजर आए।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन पूरी टीम केवल 50 रन बनाकर आउट हो गई. सिराज की आंधी में श्रीलंका के खिलाड़ी उड़ गए. सिराज ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में चार विकेट लिए। सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए. सिराज ने मेंडिस और श्रीलंकाई टीम के कप्तान शनाका को क्लीन बोल्ड कर दिया और इस तरह टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया.
श्रीलंका के 5 खिलाड़ी तो एक भी रन नहीं बना पाए. इसके अलावा उनके 4 बल्लेबाज 10 रनों से कम पर ही आउट हो गए। श्रीलंकाई टीम से सबसे ज्यादा कुसल मेंडिस ने 17 रन बनाए। इसके बाद दासुन हेमंथा ने नाबाद 13 रन बनाए. हार्दिक को 3 विकेट मिले जबकि बुमराह को 1 विकेट मिला।
सिराज ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर में चार विकेट लिए . इसके अलावा सिराज ने 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट लिए. सिराज ने इसके अलावा मेंडिस और कप्तान शनाका को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन भेजा।
भारत ने 6 ओवर में ही जीत लिया मैच
वहीं केवल 50 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने केवल 6 ओवर और 1 गेंद में 51 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. ईशान ने नाबाद 23 रन और शुभमन गिल ने नाबाद 27 रनों की पारी खेली।
भारत ने श्रीलंका को हराते हुए 8वीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया। क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया एशिया कप जीत कर उत्साहित है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में टीम इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत कर देश का नाम रोशन करेगी.
एजेंसियां