एशिया कप : शाम 7:30 बजे से होगा भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला, जानिए जीतने के लिए कितनी तैयार है टीम इंडिया?
नवेंदु शेखर झा, स्पोर्ट्स डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में महामुकाबला खेला जाएगा। इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप को देखते हुए एशिया कप काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
भारतीय टीम आज अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ़ 10 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने उतरेगी। पिछले वर्ष 20-20 विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी.
अब नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम जीत के साथ एशिया कप की शुरुआत करना चाहेगी और पिछले वर्ष की हार का बदला लेने का भी ये शानदार मौका होगा ।
टॉस बनेगा बॉस?
नए तेवर के साथ जब भारतीय टीम दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे पाकिस्तान के खिलाफ लोहा लेने उतरेगी तो टॉस की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण हो जाएगी।
दुबई स्टेडियम में होने वाले मैच में टॉस का खासा प्रभाव रहेगा और इसे देखते हुए जो टीम टॉस जीतेगी वह पहले लक्ष्य का पीछा करना पसंद करेगी और भारत ने भी अपने पिछले कुछ मैचों से टॉस जीतकर लगातार गेंदबाजी करना ही पसंद किया है। अब देखना यह है कि अगर रोहित टॉस जीतते हैं तो वह फैसला क्या लेते हैं ।
सबकी नज़र.. विराट पर
इस मुकाबले में सबकी नजर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली पर होगी जो ब्रेक के बाद टीम में वापसी करेंगे। पिछले कुछ समय से विराट कोहली का फॉर्म खास नहीं रहा है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ विराट का बल्ला हमेशा बोलता है और विराट के फैन्स भी आज उनकी बल्लेबाजी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
कोहली के लिए यह मुश्किल दौर से उबर कर फॉर्म में वापसी करने का सबसे उपयुक्त मंच होगा। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी_20 विश्व कप से पहले विराट के साथ-साथ टीम के कई खिलाड़ियों के लिए एशिया कप काफी अहम साबित होगा।
बल्लेबाजी है मज़बूत कड़ी
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों की बल्लेबाजी काफी मजबूत मानी जा रही है। भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं तो वहीं पाकिस्तान की टीम में, मौजूदा समय में दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमां समेत कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं जिससे मुकाबले का रोमांचक होना तय है।
भुवनेश्वर संभालेंगे गेंदबाजी में कमान
भारतीय टीम की गेंदबाजी की अगुवाई तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार करेंगे। भूवी शुरुआती और अंतिम ओवरों में बहुत प्रभावी होते हैं। उनके साथ अर्शदीप सिंह या आवेश खान को गेंद डालने का मौका मिल सकता है।
रविंद्र जडेजा, यूजी चहल और आर अश्विन टीम की स्पिन गेंदबाजी को मजबूती देते नजर आएंगे। हार्दिक पांड्या और दीपक हुड्डा ऑलराउंडर की भूमिका में टीम को संतुलित करेंगे।
वहीं पाकिस्तान टीम को तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की कमी खलेगी जो की पिछले वर्ष 20_20 विश्व कप में भारतीय बल्लेबाज के सामने काफी प्रभावशाली है