एशिया कप 2022: ख़राब फॉर्म से उबर पाएंगे विराट, पाकिस्तान के खिलाफ बोलेगा कोहली का बल्ला?
नवेंदु शेखर झा, स्पोर्ट्स डेस्क
27 अगस्त से दुबई में शुरू हो रहे एशिया कप में विराट कोहली की वापसी भारतीय टीम में हो गई है। कोहली का ख़राब फॉर्म टीम इंडिया और क्रिकेट के फैंस के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय है. फैंस तो यही उम्मीद कर रहे हैं कि विराट एशिया कप में अपना खोया हुआ फॉर्म वापस हासिल कर पाएंगे और पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला खूब बोलेगा क्योंकि भारत का पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान के साथ है जिससे हारना कोई भी भारतीय क्रिकेट प्रेमी पसंद नहीं करेगा ।
कोहली का ख़राब फॉर्म, विराट कब करेंगे शानदार परफॉर्म?
विराट कोहली का खराब फॉर्म चर्चा का विषय है। कोहली के बल्ले से पिछले तीन वर्षों से एक भी शतक नहीं बना है। आखिरी बार कोहली ने नवंबर 2019 में शतकीय पारी खेली थी। उसके बाद से विराट का प्रदर्शन लगातार खराब हो रहा है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनकी रैंकिंग लगातार गिरती जा रही है. इस साल खेले गए चार टी-20 मुकाबले में विराट ने 20.52 की बेहद साधारण औसत से सिर्फ 81 रन बनाए है। हाल ही में विराट कोहली को वेस्टइंडीज सीरीज में आराम दिया गया था और जिम्बाब्वे के खिलाफ़ भी कोहली भारतीय टीम में शामिल नही हुए हैं।
पाकिस्तान से मुक़ाबला, गरजेगा कोहली का बल्ला?
एशिया कप में भारतीय टीम दुबई में 28 अगस्त से पकिस्तान के साथ खेलेगी। इतिहास पर नज़र डालें और आंकड़ों की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला खूब बोलता है. पाकिस्तान के खिलाफ रन बनाने का उनका औसत भी शानदार है। 2012 से लेकर 2021 तक कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सात T-20 मैच में 77.75 की बेहतरीन औसत से 311 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले ने तीन लाजवाब अर्धशतक भी बनाए।
विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 78 रन का है। पिछले साल 2021 के टी-20 विश्व कप में जब पाकिस्तान के खिलाफ भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से धराशाई हो गया था तब कोहली ने उस मैच में 57 रनों की सम्मानजनक पारी खेली थी लेकिन फिर भी भारतीय टीम वह मुकाबला हार गई थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार के मैच में विराट कोहली शानदार परफार्म करेंगे और उनके बल्ले से रनों की बौछार होगी और पाकिस्तान की हार होगी.
विराट एशिया कप में रहे हैं हिट, इस बार होंगे सुपरहिट ?
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एशिया कप के टी-20 फॉर्मेट में अब तक 4 पारियों में 76.50 के औसत से 153 रन बनाए हैं, वहीं एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में तो कोहली का कोई जवाब ही नहीं है। 10 पारियों में 61.30 के औसत से उन्होंने 613 रन बनाए हैं।
वनडे में विराट का सर्वाधिक स्कोर 183 रनों का स्कोर भी पकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2011 में आया था। इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 329 रनों का एक विशाल स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने इस मुकाबले में 148 गेंदों में 183 रनों की धमाकेदार पारी खेल कर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी जिसमे विराट ने 22 चौके और 1 छक्का जड़ा था।
ऐसे में अब टीम इंडिया के साथ-साथ विराट के फैन्स उम्मीद कर रहें है कि एशिया कप में कोहली अपना पुराना फार्म हासिल कर लेंगे और अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम के लिए 8वीं बार एशिया कप जीतना बेहद आसान होगा।