Asia Cup 2022 : अर्शदीप ने छोड़ा कैच, भारत से छूटा मैच, 8 साल बाद 5 विकेट से टीम इंडिया हारी, जानिए हार की वजह क्या रही?
नवेंदु शेखर झा, स्पोर्ट्स डेस्क
रविवार को एशिया कप 2022 के सबसे रोमांचक मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा. अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भारत का हारना, भारतीय क्रिकेट फैंस को दुखी कर गया. पाकिस्तान ने 5 विकेट से भारत को हराकर सुपर 4 में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। 2014 के बाद पहली बार एशिया कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
टॉस भी हारे, मैच भी हारे
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत की, लेकिन एक तरफ से विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा.
विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 60 रन की महत्त्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को काफी हद तक संभाला। विराट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का अपना दूसरा अर्द्धशतक लगाया जिसकी वजह से भारतीय टीम ने 181 रनों का बड़ा लक्ष्य पाकिस्तान के सामने खड़ा किया। रोहित शर्मा और केएल राहुल से 28-28 रनों की पारी खेली।
रिजवान ने की शानदार बल्लेबाजी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान बाबा आजम 14 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। मोहम्मद रिजवान ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 51 गेंदों में 71 रन की पारी खेली।
रिजवान एशिया कप 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। भारत के विराट कोहली दूसरे पायदान पर हैं। भारत की तरफ से रवि बिश्नोई शानदार गेंदबाजी की। युवा अर्शदीप भी थोड़े असरदार दिखे ।
पंत का नहीं चला पावर
भारतीय टीम को युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत से बहुत उम्मीदें थी। ऋषभ पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन हर बार की तरह एक बार फिर पंत एक गलत शॉट खेलकर सिर्फ 14 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे।
ऋषभ का बड़े मुकाबलों में इस तरह आउट होना कई सवाल खड़े करता है। इस मुकाबले में दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज बल्लेबाज को आराम देकर ऋषभ पंत को मौका दिया गया था लेकिन उन्होंने एक बार फिर टीम को और भारतीय क्रिकेट स्कोर निराश किया।
पांड्या हुए फ्लॉप, तो सूर्या भी नहीं चमके
पिछले दो मुकाबले के हीरो हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप हो गए. टीम को इन दोनों खिलाड़ियों से बहुत ज्यादा उम्मीदें थीं। खासकर हार्दिक पांड्या से क्योंकि रविंद्र जडेजा एशिया कप से बाहर हो चुके हैं।
पांड्या बिना खाता खोलें पवेलियन लौट गए, वहीं गेंदबाजी में भी वो 4 ओवरों में 44 रन देकर काफी महंगे साबित हुए। सूर्यकुमार यादव भी सिर्फ 13 रनों का योगदान ही दे पाए। ओपनर और उप कप्तान केएल राहुल का फॉर्म भी सवालों के घेरे में है क्योंकि लगातार तीसरे मैच में राहुल बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
अर्शदीप ने छोड़ा कैच, भारत के हाथ से निकला मैच
भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं रवि बिश्नोई जब 18 ओवर में गेंदबाजी कर रहे थे तब अर्शदीप सिंह ने पाक बल्लेबाज आसिफ अली का एक बेहद आसान सा कैच छोड़ दिया और उसके बाद आसिफ ने 8 गेंदों पर 16 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। अर्शदीप का यह कैच छोड़ना भारतीय टीम को काफी महंगा पड़ गया ।
श्रीलंका से होगी अगली भिड़ंत
भारतीय टीम सुपर 4 के अपने अगले मुकाबले में कल श्रीलंका के खिलाफ उतरेगी। इस मुकाबले में टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन को अब तक एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है, उन्हें इस मैच में मौका मिल सकता है।
वहीं केएल राहुल के जगह किसी और बल्लेबाज को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है। इस मुकाबले को जीतना भारत के लिए बहुत अहम है और सबकी नजरें एक बार फिर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर होगी जो कि अपने पुराने फॉर्म में वापस लौट आए हैं और अब तक एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।