एशियन गेम्स 2023: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हराया…सेमीफाइनल में पहुंचना हुआ पक्का
एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हरा दिया. भारत ने पूल मैच में 10-2 के अंतर से पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोऊ शहर में हो रहा है. भारत के खिलाड़ी अलग अलग खेलों में शानदार प्रदर्शन कर रहे है. भारतीय मेंस हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 10-2 के 10-2 के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया।
भारत को हॉकी में मिली बड़ी जीत
हॉकी भारत का राष्ट्रीय खेल है. भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर बड़ी जीत हासिल की है. एशियन गेम्स में भारतीय टीम ने मैच के पहले हाफ में 4 गोल दागे थे। पाकिस्तानी टीम का पहले हाफ में ज़ीरो स्कोर था लेकिन पाकिस्तानी टीम ने दूसरे हाफ में 2 गोल करके मैच में वापसी की उम्मीद कर रही थी.
दरअसल भारतीय टीम ने पूल मैच में पाकिस्तानी टीम पर शुरू से अपना दबदबा बना लिया था। खेल के 8वें मिनट में ही मनदीप सिंह ने शानदार गोल दागा इसके 3 मिनट के टीम ने पेनल्टी स्ट्रोक से दूसरा गोल दागकर पहले क्वार्टर के खेल में 2-0 की बढ़त मिल गई.
हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में टीम को लगातार चौथी जीत मिली है। इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कुल चार गोल दागे वहीं इसके अलावा वरुण ने 2 और ललित, शमशेर, मनदीप और सुमित ने 1-1 गोल किए।
इसके बाद दूसरे क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदल दिया और इस तरह भारत ने 3-0 से बढ़त बना लिया इसके बाद दूसरे क्वार्टर के आखिर में चौथा गोल आया। इस तरह से पहले हाफ में भारत ने 4-0 की बढ़त बना ली।
सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम