Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम ने फाइनल में जापान को हराकर जीता गोल्ड…पेरिस ओलंपिक का टिकट हुआ कंफर्म
Asian Games 2023 में भारतीय हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया. टीम ने फाइनल मुकाबले में जापान को 5-1 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. पीएम मोदी ने इसके लिए टीम को बधाई दी है. इसके साथ भारतीय टीम का टिकट पेरिस ओलंपिक के लिए पक्का हो गया है.
Asian Games 2023- चीन के हांगझोऊ शहर में हो रहे एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. आज के दिन भारत ने 1 गोल्ड सहित कुल 8 आठ मेडल जीते.
भारतीय हॉकी टीम ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास
एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया. जापान के साथ हुए फाइनल मैच में भारत ने जापान को 5-1 से हराया.
इस फाइनल मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 2 गोल किए जबकि मनप्रीत सिंह, अभिषेक और अमित रोहिदास ने 1-1 गोल दागकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई । इस शानदार जीत के साथ ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए पेरिस ओलंपिक का टिकट कंफर्म हो गया है.
दूसरे खेलो में भारत का प्रदर्शन
एक ओर हॉकी में, भारत ने गोल्ड मेडल जीता तो वहीं दूसरी ओर तीरंदाजी में पुरुष रिकर्व टीम ने सिल्वर और महिला रिकर्व टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
वहीं, कुश्ती में भी भारत को 3 मेडल मिले है जबकि बैडमिंटन मे पहली बार सात्विक-चिराग की जोड़ी ने मेंस डबल्स के फाइनल में पहुंची है.
इसके अलावा क्रिकेट में भी भारत को मेडल की उम्मीद है क्योंकि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया और इस तरह टीम फाइनल में पहुंच गई है.
भारत के पास एशियन गेम्स के 13वें दिन कुल 95 मेडल हैं जिनमें से 22 गोल्ड, 34 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है.