एशियन गेम्स 2023: भारतीय क्रिकेट महिला टीम ने गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास…जानिए मैच के कौन से पल रहे बेहद ख़ास?
एशियन गेम्स 2023 चीन में हो रहे हैं. यहां पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीत लिया है. टीम ने श्रीलंका को 19 रनों से हराकर ये उपलब्धि हासिल की. आइए डालते हैं एक नज़र...दोनों टीमों के प्रदर्शन पर
एशियन गेम्स 2023 में भारत को क्रिकेट में शानदार सफलता हासिल हुई है. आज यानि 25 सितंबर को हुए क्रिकेट मैच भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को हराकर पहला गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.
कैसा रहा श्रीलंका का प्रदर्शन?
श्रीलंका की ख़राब शुरुआत हुई. पहले 6 ओवर में टीम ने 3 विकेट गवां दिए. तब तक केवल 28 रन ही बने थे. तीनों ही विकेट भारतीय टीम की तितास साधु ने लिए।
इसके बाद 16 रन पर शेफाली का विकेट गंवाने के बाद मंधाना और रोड्रिग्स ने 73 रनों की साझेदारी की। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 67 बॉल पर 73 रन जोड़े। श्रीलंका की टीम से हसिनी परेरा ने 22 बॉल में 25 रन बनाए।
वहीं जो नीलाक्षी डी सिल्वा ने 34 गेंदों में 23 रन बनाएं। भारतीय टीम की ओर से तितास साधु ने 4 ओवर में केवल 6 रन देकर विकेट लिया और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए जबकी दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार और देविका वैद्य को 1-1 विकेट मिला।
कैसा रहा भारतीय टीम का प्रदर्शन?
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले 14 ओवर तक भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 86 रन बनाए. हलांकि इसके बाद टीम लड़खड़ा गई. मंधाना और जेमिमा के अलावा कोई ज्यादा देर तक पिच पर रुक नहीं पाया।
स्मृति मंधाना ने इस मैच में सबसे ज्याद रन बनाए उन्होंने 45 गेंदों में 46 रन बनाए वहीं दूसरी भारतीय की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने 40 गेंद पर 42 रन बनाए। टीम ने 117 रनों का टारगेट दिया जिसका पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 8 विकेट खोकर केवल 97 रन ही बना सकी।
भारतीय महिला क्रिकेटर्स ने श्रीलंकाई टीम को 19 रनों से हराया और इस तरह से भारत ने एशियाई गेम्स के क्रिकेट इवेंट में पहला गोल्ड मेडल हासिल किया.
भारत ने अब तक कुल 11 मेडल जीतकर पांचवें स्थान पर है जबकि चीन 32 गोल्ड समेत 50 मेडल जीतकर पहले नंबर पर है. एशियन गेम्स के दूसरे दिन भारत ने दूसरा गोल्ड हासिल कर लिया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 19 रन से हराकर दूसरा गोल्ड हासिल किया.
पूजा प्रसाद / एजेंसियां