लापरवाही का आलम: इस ज़िले में 1 महीने पहले स्ट्रीट लाइट फूंकी, नगर पंचायत को सूचना दी, फिर भी कोई सुनवाई नहीं
रवीन्द्र शुक्ला, फतेहपुर ब्यूरो
फतेहपुर ज़िले के असोथर कस्बे का है जहां के एक बिजी तिराहे पर एक महीने पहले स्ट्रीट लाइट फूंक गई थी, नगर निगम को सूचना देने के बाद भी अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं बदली. बारिश के इस मौसम में अंधरे में आने जाने को स्थानीय लोग मज़बूर हैं.
नगर के प्रमुख तिराहा प्रताप नगर झाल तिराहे में १० जुलाई को बिजली के पोल में लगी स्ट्रीट लाइट धू धू कर जल गई थी जिसकी सूचना तिराहे वासियों ने नगर पंचायत कार्यालय में दे दी थी लेकिन एक माह से ज्यादा का समय गुजरने के बावजूद आज तक स्ट्रीट लाइट नहीं बदलवाई गयी जिससे शाम ढलते ही तिराहे में अंधेरा छा जाता है.
अंधेरे की वजह स्थानीय लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि बारिश के मौसम में रास्तों में जलभराव हो जाता है, आने जाने से भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
वहीं तिराहे के व्यापारियों में इस समस्या को लेकर रोष व्याप्त है. शीबू मोदनवाल,अशोक,बसंत कुमार, शैलेश कुमार लोगों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट शाम से न जलने के वजह से अंधेरा छा जाता है जिसकी वजह से ब्यापार चौपट हो रहा है.
स्ट्रीट लाइट फूंकने की सूचना एक माह पहले नगर पंचायत कार्यालय में दे दी थी लेकिन लापरवाह कर्मचारियों की वजह से एक माह से ज्यादा का समय गुजरने के बावजूद अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं बदलवाई गयी, वहीं इस मामले पर संबंधित कर्मचारियों का कहना है कि जल्द ही स्ट्रीट लाइट बदली जाएगी.