बैंक के ATM कार्ड पर मिलते हैं आपको 10 लाख…जानिए इसका फायदा कैसे उठा सकते हैं आप
आजकल बैंकिंग सुविधाएं बहुत अच्छी हो गई हैं. अब वे दिन गए जब पैसे निकालने के बैंक की ब्रांच में जाना पड़ता था, अब तो आप अपने एटीएम यानि डेबिट कार्ड से कहीं भी कभी भी पैसे निकाल सकते हैं. ऑन-लाइन बैंकिंग के ज़रिए आप किसी भी बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. एटीएम कार्ड ने लाइफ को बहुत आसान बना दिया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि डेबिट कार्ड पर 10 लाख रुपए तक का एक्सीडेंट डेथ इंश्योरेंस क्लेम मिलता है, जानिए कैसे?
अनुज सिंह
एटीएम यानि डेबिट कार्ड का उपयोग लोग पैसे निकालने, डीजल-पेट्रोल भरवाने, शॉपिंग करने में करते हैं लेकिन बहुत से लोगों को डेबिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा नहीं पता है, ये फायदा है कि आपके डेबिट कार्ड से आपको 10 लाख का एक्सीडेंट डेथ इंश्योरेंस मिलता है. आइए जानते हैं कि इसके लिए कैसे क्लेम कर सकते हैं
क्या है डेबिट कार्ड का एक्सीडेंट डेथ इंश्योरेंस?
आए दिन जिंदगी में हमने देखा करते हैं लोग देश में लाखों एक्सीडेंट से मृत्यु होती है | कई सारे परिवार एक्सीडेंट में अपने करीबी को खो देते हैं इसके बाद उस परिवार का बहुत ही बुरा हाल होता है | डेबिट कार्ड सिया लगभग 10 लाख का इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं | यह 10 लाख का इंश्योरेंस बिल्कुल मुफ्त है |
कौन प्रोवाइड करता है इंश्योरेंस?
यह 10 लाख का इंश्योरेंस कार्ड प्रोवाइडर और बैंक कराता है | बैंक और कार्ड प्रोवाइडर दोनों मिलकर देते हैं, इसलिए इसकी राशि भी कार्ड प्रोवाइडर बैंक निर्धारित करती है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बात करें तो गोल्ड डेबिट कार्ड पर 2 लाख, प्लेटटिनम डेबिट कार्ड पर 5 लाख, प्रीमियम बिजनेस कार्ड पर 5 लाख, और सिग्नेचर बिजनेस डेबिट कार्ड पर 10 लाख तक का इंश्योरेंस क्लेम कर सकते हैं |
अगर आप एयर ट्रैवल के लिए कार्ड लेते हैं तो यार एक्सीडेंट में कार्ड का अमाउंट डबल हो जाएगा |
कैसे करें इंश्योरेंस क्लेम ?
इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए आपको सबसे पहले एक्सीडेंट होने के 90 दिन के अंदर एटीएम यूज़ होना चाहिए, जिसके बाद आप बैंक से फोन लेकर सभी डॉक्यूमेंट के साथ क्लेम कर सकते हैं |
फॉर्म जमा करने के 90 दिन के अंदर ही आपका क्लेम सेटल हो जाएगा और अमाउंट नॉमिनी के अकाउंट में रिफ्लेक्ट हो जाएगी |
ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं या कस्टमर केयर में भी बात कर सकते हैं ताकि आपको एक्सीडेंट डेथ इंश्योरेंस से संबंधित पूरी जानकारी मिले क्योंकि मनी बहुत मैटर करता है.