टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने हराकर वन डे सीरीज पर किया कब्जा…क्या ऐसे वर्ल्ड कप में बरकरार रहेगा जीत का जज्बा?
टीम इंडिया की दूसरे मैच में बुरी तरह से हार हुई थी वहीं चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से हरा दिया. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 2-1 से जीत ली. ऐसे में सवाल उठता है कि टीम इंडिया इसी साल के अंत में होेने वाले वर्ल्ड कप के लिए कितनी तैयार है?
नवेंदु शेखर झा
टीम इंडिया को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा । वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन
एम ए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। मुश्किल पिच पर ऑस्ट्रेलियन टीम ने 49 ओवर में 269 रन बनाए ।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहा , शानदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज मिशन मार्श ने एक बार फिर 47 रन की अच्छी पारी खेली, उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 38 और ओपनर ट्रेविस हेड ने 33 रनों का योगदान दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने एक सम्मानजनक स्कोर पेश किया । भारतीय टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए वहीं अक्षर पटेल और सिराज को भी 2-2 विकेट मिले ।
दबाव में बिखर गई टीम इंडिया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत काफी अच्छी रही कप्तान रोहित शर्मा और सुमन गिल ने पहले विकेट के लिए शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की रोहित शर्मा ने तेज 30 रन जबकि शुभमन गिल ने 37 रन बनाए लेकिन दोनों जल्द ही आउट हो गए.
उसके बाद विराट कोहली ने एक बार फिर मोर्चा संभाला और एक तरफ से जिम्मेदारी भरी बल्लेबाजी की, लेकिन दूसरे छोर से केएल राहुल दवाब में बल्लेबाज़ी करते रहे और फिर अपना विकेट दे बैठे, उसके बाद सूर्य कुमार यादव की जगह बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर पटेल सिर्फ 2 रन बना के रन आउट हो गए ।
छठे पायदान पर हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया हालांकि हार्दिक पांड्या ने अच्छी बल्लेबाजी की और शानदार 40 रन बनाए लेकिन विराट कोहली के 54 रनों में आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा.
टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर दबाव साफ तौर पर नजर आ रहा था । सूर्यकुमार यादव , रवींद्र जडेजा जैसे कोई भी बल्लेबाज टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाया. विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए सर्वाधिक 54 रन बनाए ।
चिंता का विषय है सूर्या का खराब फॉर्म
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और T20 फॉर्मेट में विश्व के नंबर 1 बैट्समैन सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में लगातार तीसरी बार पहली गेंद पर आउट हुए । उनका खराब फॉर्म चिंता का विषय है क्योंकि उनसे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन की उम्मीदें हैं.
वनडे क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है और आने वाले 2023 विश्व कप के लिए यह टीम इंडिया के लिए चिंता की बड़ी सबब है, क्योंकि सूर्यकुमार जैसे बल्लेबाज मध्यक्रम में टीम इंडिया की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान कर सकते हैं, जो कि टीम इंडिया की कमजोर कड़ी है ।
वहीं चोट के कारण श्रेयस अय्यर टीम से बाहर चल रहे हैं, ऐसे में सूर्या के लिए इस सीरीज में खुद को एक बेहतरीन वनडे बल्लेबाज के रूप में साबित करने का एक बेहतरीन मौका था जिसे सूर्यकुमार यादव ने गवां दिया ।
अब देखना होगा क्या सूर्य अपनी खोई हुई चमक को आईपीएल के बाद होने वाले वनडे सीरीज में हासिल कर पाएंगे या फिर टीम इंडिया को उनके जगह पर किसी और विकल्प के बारे में सोचना होगा ।
बहरहाल इस सीरीज जीत के साथ ही कंगारु टीम के हौसले आने वाले 2023 वर्ल्ड कप के लिए बुलंद हैं वहीं भारतीय टीम निराश और हताश लग रही है. ऐसे में सवाल है कि अपने ही देश में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के पास जीत का कितना जज्बा बचा है।