विश्व कुश्ती चैंपिनयशिप में बजरंग पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, जानिए बाकी खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन?
ऐजेंसियां
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने एक बार देश का नाम रोशन किया . ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया ने विश्व कुश्ती चैंपिनयशिप में पुरुषों के 65 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक यानि ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने सर्बिया के बेलग्रेड में उन्होंने प्यूर्टो रिको के सेबास्टियन सी रिवेरा को 11-9 से हराकर ये मेडल जीता।
पहले हारे, फिर जीते
क्वार्टर फाइनल में बजरंग पूनिया को हार मिली थी. उन्हें जॉन दियाकोमिहालिस ने हराया थआ. इसके बाद उन्होंने रेपचेज में कांस्य पदक जीत लिया। बजरंग में अपने करियर में वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में अब तक का यह चौथा मेडल है। उन्होंने इससे पहले, 2013 में कांस्य, 2018 में सिल्वर और फिर 2019 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में मिला दूसरा मेडल
बजरंग पूनिया ने इस वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत काे दूसरा मेडल दिलाया है। उनसे पहले महिला पहलवान विनेश फोगाट को भी ब्रॉन्ज मेडल मिला था।
गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं बजरंग पूनिया
इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के गोल्ड मेडलिस्ट बजरंग ने 65 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. बजरंग पूनिया ने फाइनल में कनाडा के लचलान मैकनील को 9-2 से हराकर गोल्ड मेडल जीता था.
इससे पहले बजरंग पूनिया ने 2014 में सिल्वर मेडल और 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. बजरंग पूनिया टोक्यो ओलंपिक में ब्रान्ज मेडल अपने नाम कर चुके हैं.
अन्य खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन?
इससे पहले निशा दहिया (68 किग्रा), सागर जगलान (74 किग्रा) और नवीन मलिक (70 किग्रा) से उम्मीद थी कि वे कोई न कोई पदक जीतेंगे लेकिन वे अपने-अपने मुकाबले हार गए।
वहीं, ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट और कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट रवि दहिया से भी उम्मीदें थीं लेकिन उनको टूर्नामेंट की शुरुआत में ही झटका लगा। वह प्री-क्वार्टर फाइनल राउंड में हार गए थे।
उन्हें विनेश और बजरंग के जैसे रेपेचेज खेलने का मौका भी नहीं मिला। भारत ने चैंपियनशिप के लिए गेको-रोमन, फ्रीस्टाइल और महिला कुश्ती की तीस श्रेणियों में कुल तीस पहलवान भेजे थे और सिर्फ दो पदक जीते।