भारत के अलावा हिंदी इस देश की भी है राजभाषा…जानें हिंदी ने विश्वभर में कैसे सम्मान पाया?
भारत की राजभाषा हिंदी है. हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा के रुप में अपनाने का फैसला किया था. पहली बार हिंदी दिवस 1953 में मनाया गया था. आइए जानते हैं कि विश्व भर कैसे हिंदी का मान-सम्मान बढ़ा है?
भारत में आज हिंदी दिवस मनाया जा रहा है. हिंदी को आधिकारिक राजभाषा का दर्जा मिला हुआ है. हमारे देश के अलावा एक दूसरे देश में भी हिंदी को राजकीय भाषा को दर्जा मिला है.
हिंदी को इस देश में भी मिला है राजकीय भाषा का दर्जा
फिजी में हिंदी बोलने और समझने वाले वाले लाखों लोग रहते हैं. फिजी में हिंदी को राजकीय भाषा का दर्जा मिला है. इसके लिए बाकायदा यहां की संसद से बिल पारित किया गया था. हिंदी के अलावा अंग्रेजी और फ्रैंच भाषा के एक रुप फिजियन को भी देश की आधिकारिक राजभाषा का दर्जा मिला हुआ है.
कैसा पड़ा हिंदी नाम?
हिंदी दिवस के मौके पर आइए जानते हैं कि इस भाषा का नाम हिंदी कैसे पड़ा. इतिहासकारों के मुताबिक, हिंदी शब्द पर्शियन यानि फारसी भाषा से निकला है.
दरअसल पर्शिया के लोग सिंधु नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सिंधी के बजाय इंडी या हेंडी शब्द का उच्चारण करते थे जो बाद में हिंदी हो गया.
भाषा वैज्ञानिकों के अनुसार, हर भाषा के मूल में संस्कृत भाषा है जो दरअसर भारत की अत्यंत प्राचीन भाषा है. इसी भाषा से अन्य भाषाएं अवतरित हुई हैं. उदाहरण के तौर पर अंग्रेजी का ब्रदर शब्द संस्कृत का भातृ शब्द है जिसे हिंदी में भाई कहा जाता है.