बिहार में नीतीश कुमार ने अपनी नई कैबिनट बना ली है. तेजस्वी सबसे कम पढ़े-लिखे यानि 8वीं पास हैं जिन्हें उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है तो 7 ऐसे मंत्री बने हैं जो 12वीं पास है. नीतीश कुमार की कैबिनेट में शामिल कुल 33 में से 24 मंत्रियों का क्रिमिनल बैकग्राउंड है जिन पर कई केस चल रहे हैं. आइए जानते हैं आरजेडी, कांग्रेस और जेडीयू में किस किसको मंत्री बनाया गया है, वे कितने पढ़े-लिखे हैं? कितने मंत्रियों पर क्रिमिनल केस चल रहे हैं ?
तेजस्वी को नहीं मिला गृह विभाग..!
तेजस्वी यादव को गृह और वित्त जैसे महत्वपूर्ण विभाग मिलने की उम्मीद थी लेकिन नीतीश कुमार ने उन्हें ये विभाग नहीं दिए. तेजस्वी यादव ने खुद को क्रिकेट खिलाड़ी और समाज सेवी बताया है. 8वीं पास तेजस्वी को डिप्टी सीएम बनाया गया है. उन पर 11 केस चल रहे हैं औ
बिहार में नीतीश कुमार ने 10 अगस्त को आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके एक हफ्ते बाद उनके 31 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली। मंत्री बनने वाले कुल 31 विधायकों में RJD के सबसे ज्यादा 16 मंत्री हैं, जबकि JDU से 11, कांग्रेस से 2, HAM से 1 और 1 निर्दलीय को मंत्री बनाया गया है।
किसको कौन सा विभाग मिला?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास गृह, सामान्य प्रशासन समेत 5 विभाग रखे हैं जबकि वित्त विभाग JDU नेता विजय चौधरी को मिला है।
तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, पथ निर्माण, नगर विकास और ग्रामीण कार्य जैसे विभाग मिले हैं तो उनके बड़े भाई तेजप्रताप को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन जैसे विभाग सौंपे गए है। कांग्रेस के 19 में से केवल 2 विधायक मंत्री बने हैं। उन्हें भी पंचायती राज, मत्स्य और पशुपालन जैसे विभाग दिए गए हैं।