बिहार के इस सरकारी स्कूल के हॉस्टल से आधी रात को भागी 55 छात्राएं…इस वजह से भागी लड़कियां ?
बिहार के जमुई जिले में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूल के हॉस्टल से देर रात 55 से अधिक छात्राएं भाग गई. वॉर्डन सोता रह गया और लड़कियां भाग गईं. सुबह होने पर जब हड़कंप मचा तो लड़कियों के भागने की वजह जानकर लोग हैरान हो गए. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं
बिहार में शिक्षा व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोलता है जमुई जिले के सोनो स्थित कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल टाइप 4 से छात्राओं से अवैध वसूली और कई तरह की मुसीबतों से परेशान 55 से अधिक छात्राएं देर रात को हॉस्टल से भाग निकलीं और हॉस्टल वॉर्डेन और गार्ड को पता भी नहीं चल पाया.
हॉस्टल से देर रात को भागी लड़कियां
जानकारी के मुताबिक, कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल टाइप 4 में पढ़ने वाली लड़कियां भाग गई. हॉस्टल वार्डन और गार्ड को पता ही नहीं चल पाया. लड़कियां बिना किसी को कुछ बताए, देर रात 2 बजे के आस-पास हॉस्टल का गेट खोलकर भाग गईं. सुबह जब वॉर्डेन सोकर जागा तो देखा कि हॉस्टल में छात्राएं मौजूद नहीं हैं. इसके बाद हंगामा मच गया ।
ये भी पढ़ें- यूजीसी ने जारी किया नोटिफिकेशन…एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स पर आधार नंबर छापने पर होगा एक्शन
किसी वजह से भागी छात्राएं?
वापस आई लड़कियों ने बताया कि स्कूल में अच्छे से खाना नहीं मिलता, कभी दोपहर का खाना मिलता है तो कभी रात का उस पर रसोइया कहता है कि खाना बनाने में मदद करने वाली लड़कियों को ही खाना मिलेगा.
वहीं छात्राओं का ये भी आरोप है कि स्कूल परीक्षा फॉर्म भरने की निर्धारित फीस से अधिक फीस वसूली गई और उसकी रसीद भी नहीं दी गई. वहीं स्कूल के प्रिंसिपल ने इन आरोपों को गलत बताया .
प्रिंसिपल प्रशांत कुमार ने बताया कि खाने की शिकायत और शौचालय की खराब स्थिति के बारे में छात्राओं की शिकायत मिली थी जिसका समाधान किया जा रहा है. सभी छात्राओं के पैरेंट्स से संपर्क हो चुका है, यहां से गई छात्राएं अपने घर में है उनको जल्द ही स्कूल बुलाया जाएगा.
शिक्षा विभाग तक पहुंचा मामला?
वहीं ये मामला शिक्षा विभाग के अधिकारियों तक भी पहुंच गया है. जिले के शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी ने बताया कि मामले उनके संज्ञान में आया है. पूरी तरह से निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और आरोपी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि छात्राओं को फिर कभी हॉस्टल से भागने की जरूरत न पड़े.
एजेंसियां