- बीजेपी का साथ छूटा, एनडीए से नाता टूटा.
- 2013 में बीजेपी, 2017 में आरजेडी और अब 2022 में फिर बीजेपी से तोड़ा अपना गठबंधन
-
बीजेपी के साथ भी, बीजेपी के बाद भी, बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे नीतीश कुमार
- उप मुख्यमंत्री बन सकते हैं तेजस्वी यादव
नीतीश कुमार ने एक बार फिर इतिहास दोहरा दिया है, वे 2013 में बीजेपी, 2017 में आरजेडी और अब 2022 में फिर बीजेपी से अपना गठबंधन तोड़ चुके हैं। इसी के साथ बिहार में पिछले कुछ दिनों से चल रही सियासी उठापटक का अंत हो चुका है.
नीतीश कुमार ने वही किया जिस बात की आशंका थी. उन्होंने बीजेपी के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया है और लालू यादव की पार्टी का दामन थाम लिया है. नीतीश कुमार ने बीजेपी पर वार किया और उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया वहीं बिहार बीजेपी के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर जनादेश के अपमान का आरोप लगाया.
नई सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार ने दावा भी पेश कर दिया है. वे तेजस्वी यादव के साथ राजभवन गए और राज्यपाल फागू चौहान को 7 पार्टियों के 184 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा। इसके बाद नीतीश कुमार और तेजस्वी ने यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी ने फ्री हैंड सरकार चलाने नहीं दे रही थी, ज़रूरत से ज्यादा उनका हस्तक्षेप था, अपमान भी किया गया, ये सब जब सहन नहीं हुआ तो साथ छोड़ दिया.
वहीं तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब पूरे देश में बीजेपी का कोई गठबंधन सहयोगी नहीं है, बीजेपी ने बिहार को स्पेशल स्टेट, पटना यूनीवर्सिटी को सेंट्रल यूनीवर्सिटी का दर्जा तक नहीं दिया, बिहार के विकास के लिए मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया.
नीतीश ने पहले भी दिए थे संकेत
नीतीश कुमार का बीजेपी के साथ जातीय जनगणना समेत कई मुद्दों पर गंभीर मतभेद रहे हैं. तब से वे बीजेपी से पीछा छुड़ाने की सोच रहे थे. इसके लिए वे विकल्पों पर विचार करने लगे.
इसी के तहत वे इफ़्तार पार्टी में तेजस्वी यादव के घर पहुंचे, इसके बाद लालू प्रसाद यादव के बीमार होने पर वे उन्हें देखने गए. यहां तक नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि कि राज्य सरकार लालू जी के इलाज का सारा ख़र्च उठाएगी. इससे साफ हो गया है कि चाचा जी भतीजे के साथ एक बार फिर मिलकर सरकार बनाएंगे.
राजनीति में सत्ता ही अंतिम सच होता है इसके लिए सिद्धांत और शुचिता जैसे शब्द सिर्फ किताबी बातें लगती हैं. नीतीश कुमार के इस कदम से एक बार फिर यही साबित होता है.