बिहार में “खेला होबै”: नीतीश कुमार बीजेपी छोड़ने को तैयार, तेजस्वी संग मिलकर बनाएंगे सरकार?
बिहारी में सियासी खेला हो रहा है. पार्टियों के बीच जमकर सियासी घमासान हो रहा है. नीतीश कुमार बीजेपी का दामन छोड़ने का मन बना चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात कर चुके हैं और आरजेडी नेता तेजस्वी से भी उनकी बात बन गई है.
बिहार में सियासी आर-पार
सू्त्रों के मुताबिक 11 अगस्त को बीजेपी का साथ छोड़ने का ऐलान किया जा सकता है और एक बार फिर बिहार में JDU और RJD की सरकार बन सकती है। नीतीश कुमार ने अपने सभी सांसदों और विधायकों को अगले दो दिन पटना में उपस्थित रहने को कहा है।
उधर दिल्ली में JDU सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि बिहार की राजनीति में कुछ भी हो सकता है. अभी वहां पर एक टर्निंग पॉइंट आने वाला है। इस बयान से साफ हो जाता है कि बिहार में बदलाव होगा.
ऐसे में सवाल उठता है कि नीतीश कुमार बीजेपी का साथ क्यों छोड़ना चाहते हैं, उनकी नाराज़गी की वजह क्या है तो इस बार में सूत्रों ने बताया कि सरकार चलाने में बीजेपी का हस्तक्षेप बहुत है, इसके अलावा चिराग पासवान और आरसीपी जैसे मसले के बाद से वे बीजेपी खफा बताए जा रहे हैं।
नीतीश कुमार की बीजेपी से क्यों है नाराजगी?
नीतिश कुमार ने अपनी नाराजगी को इशारों-इशारों में कई बार जाहिर किया. पिछले कुछ महीने में केंद्र के साथ होने वाली मीटिंग उन्होंने अ़टेंड नहीं की. इसके अलावा हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी वे शामिल नहीं हुए. यहां तक कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में दिए गए भोज में भी नहीं आए. इसके अलावा वे बिहार के BJP नेताओं से भी नहीं मिल रहे हैं जबकि लोकल लेवल पर वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं।
फिलहाल बिहार की सियासी पारा चढ़ा हुआ है। तेजस्वी के साथ मिलकर वे बिहार में सरकार बना सकते हैं। अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई लेकिन 15 अगस्त तक सब कुछ साफ हो जाएगा.