आदिवासी नायक बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती आज…जानें पीएम मोदी आदिवासियों को क्या देंगे सौगात?
महान स्वतंत्रता सेनानी और जल, जंगल, ज़मीन जैसे आदिवासी अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष करने वाले आदिवासी नायक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है. मोदी सरकार ने 2021 से जनजाति गौरव दिवस मनाने का फैसला किया. तब से हर साल 15 नवंबर से बिरसा मुंडा के जन्म दिवस के अवसर पर ये दिवस मनाया जाता है.
नई दिल्ली। हमारे देश के स्वतंत्रता आंदोलन में बहुत से महान नायकों का योगदान रहा है. इन्हीं में से एक बिरसा मुंडा थे. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आदिवासी अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले आदिवासी नायक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है।
पीएम मोदी का आदिवासियों को सौगात
जनजातीय गौरव दिवस मनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार के जमुई का दौरा करेंगे। इस अवसर पर वे भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में एक स्मारक सिक्का और डाक टिकट जारी करेंगे.
पीएम मोदी इस मौके पर जनजातीय समुदायों के विकास और बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 6,640 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
प्रेसीडेंट, पीएम ने दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ‘जनजाति गौरव दिवस’ के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी।
बिरसा मुंडा ने न सिर्फ अंग्रेज़ों के खिलाफ आंदोलन किया बल्कि आदिवासियों को जागरूक करने में, उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए जीवन भर कार्य किया.
केंद्र सरकार ने 2021 में मुंडा की जयंती को ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के तौर पर मनाने की घोषणा की थी। मुंडा का जन्म 1875 में अविभाजित बिहार के आदिवासी क्षेत्र उलिहातू में हुआ था।
पीएम ने सोशल मीडिया में क्या लिखा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा को याद करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में लिखा, ‘‘भगवान बिरसा मुंडा जी ने मातृभूमि की आन-बान और शान की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनकी जन्म-जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के पावन अवसर पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन।’’