शराब घोटाले पर घमासान: BJP ने वीडियो जारी करके AAP पर लगाया करोड़ों के कमीशन का आरोप, LG ने जारी किया नोटिस
स्टिंग वीडियो में क्या है?
बीजेपी का दावा है कि सीबीआई की ओर से दर्ज FIR में सनी मारवाह को आरोपी नंबर 13 बनाया गया है. वीडियो में सनी के पिता कुलविंदर मारवाह ने कमीशन देने की बात कही है।
वीडियो में कुलविंदर मारवाह कहते हैं कि केजरीवाल, सिसोदिया और उनके करीबी ठेकेदारों को 80 फीसदी तक प्रॉफिट मिलता था। राजस्व को केवल 10 फीसदी मिला है, बाकी सब मित्रों को।
जो शराब नीति बनाई गई थी इसमें ठेकेदारों का कमीशन 2 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया गया। एक बोतल के साथ एक या एक बोतल के साथ दो देने पर भी इनका फायदा हो रहा था।
मारवाह ने कहा कि ये पैसे सरकारी खजाने में नहीं जा रहे थे तो फिर किसके पर्सनल अकाउंट में जा रहे थे, ये सबको पता है कि किसी से 60 करोड़ तो किसी से 150 करोड़ लिए गए हैं. संबित पात्रा ने कहा कि ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को बुलाकर ठेका दिया है ताकि उनसे ज्यादा से ज्यादा कमीशन वसूला जा सके.
आरोपों पर क्या बोली ‘आप’?
बीजेपी के स्टिंग ऑपरेशन पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि ये फेक वीडियो है, ये एक साजिश है. जब इनको सीबीआई, ईडी से कुछ नहीं मिला तो एक नया ड्रामा रचा गया है. मोदी सरकार सीबीआई के अधिकारियों पर मुझे फंसाने का दबाव डाल रही है.
दिल्ली के राज्यपाल ने जारी किया नोटिस
वहीं दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने ‘आप’ के नेताओं को कानूनी नोटिस भेजा है। दरअसल आप नेता दुर्गेश पाठक, आतिशी, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह और जस्मिन शाह ने उपराज्यपाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे। इन आरोपों से आहत होकर उपराज्यपाल पर कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया है।
उपराज्यपाल ने इन सभी नेताओं को अपनी छवि खराब करने और फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाते हुए नोटिस जारी किया है। इन नेताओं को 48 घंटे में जवाब देने को कहा गया है।