किताबें पढ़ने वालों को अब किताबें खरीदने की नहीं है ज़रूरत…बस इस सरकारी डिजिटल लाइब्रेरी पर करें विजिट
किताबें पढ़ने के अगर आप शौकीन हैं तो इसके लिए अब आपको किताबें खरीदने या लाइब्रेरी जाने की ज़रूरत नहीं है. इसके लिए बस आपको भारत सरकार की एनडीएल वेबसाइट पर विजिट करने की जरूरत है जहां पर कई विषयों की लगभग 5. 5 करोड़ किताबें उपलब्ध हैं और आप बिना किसी फीस की अपने पसंद की किताब पढ़ सकते हैं
किताबें पढ़ने का पारंपरिक तौर तरीका अब बदल रहा है. अब डिजिटल मीडिया का युग है. सरकार भी डिजिटल इंडिया मुहिम चला रही है. सबके पास स्मार्ट फोन है. ऐसे में अगर आपको किताबों से अगर प्यार है तो आप नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी में रजिस्ट्रेशन करके अपने मनपसंद विषय की किताबें पढ़ सकते हैं.
क्या है नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ?
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी यानि एनडीएल भारत सरकार द्वारा बनाई गई है. इसका मुख्य उद्देश्य डिजिटल तरीके पाठकों को विभिन्न विषयों पर बहुत सी किताबों को उपलब्ध कराना है.
इस लाइब्रेरी में देश विदेश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के स्टडी मैटिरियल भी उपलब्ध होंगी. इस लाइब्रेरी का आप घर बैठे उपयोग कर सकते हैं. इससे आपको किताबें खरीदने की जरूरत नहीं है और न ही आपको फिजिकल तौर पर किसी लाइब्रेरी में जाने की जरूरत है.
इस लाइब्रेरी में 5. 5 करोड़ से भी ज्यादा अलग अलग विषयों किताबें पढ़ने को मिल सकेंगी. यहां पर कई विषयों की ऑडियो वीडियो पुस्तकों के अलावा कई तरह के कंपटीशन की पुस्तकें भी उपलब्ध हैं. इसके लिए आपको एक रुपए भी खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. बस आपको एनडीएल की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
कैसे करें एनडीएल में रजिस्ट्रेशन?
रजिस्ट्रेशन करने के लिए एनडीएल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं. इसके अलावा मोबाइल के प्ले स्टोर से भी एनडीएल का एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. कोई भी पाठक, छात्र, रिसर्च स्कॉलर, सामान्य स्टडी करने वाले या फिर कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्र बिना किसी शुल्क के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
एनडीएल के होम पेज पर दिख रहे मेंबर लोगिन पेज पर क्लिक करें. इसके बाद रजिस्ट्रेशन का पेज खुलेगा जिस पर मांगी गई जानकारी भरें. रजिस्ट्रेशन के दौरान आपसे किस विषय पर किस लेखक की कौन सी पुस्तक और किस भाषा में पढ़ना चाहते हैं. यह सब जानकारी भरें इसके बाद आपको अपनी पसंद किताब पढ़ने का मौका मिलेगा.
प्रेस रिलीज