बॉर्डर-2 फिल्म को लेकर सनीदेओल ने दिया अपडेट…इस तारीख को फिल्म होगी रिलीज?
बॉर्डर-2 साल 1997 में रिलीज हुई सुपर डुपर हिट फिल्म बॉर्डर का सिक्वल है. 27 साल बाद अब बॉर्डर-2 आ रही है जिसमें सनीदेओल के साथ आयुष्मान खुराना नज़र आएंगे. आइए जानते हैं इस फिल्म के कब रिलीज होने की संभावना है.
मुंबई. सनीदेओल के फैंस के लिए एक बड़ी ख़बर सामने आई है. सनीदेओल ने अब ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है कि बॉर्डर-2 पर तेजी से काम हो रहा है. ऐसे में एक बार सनी पाजी देशभक्ति के रंग में रंगे नज़र आएंगे
बॉर्डर 2 कब होगी रिलीज
बॉर्डर 2 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक स्क्रिप्ट पर काम लगभग हो चुका है और अब जल्द ही शूटिंग स्टार्ट की जाएगी. पुराने वाली फिल्म एक मल्टीस्टारर फिल्म थी जिसका गीत-संगीत भी लाजवाब था. इसीलिए ये फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई थी.
सनीदेओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना जैसे स्टार्स थे वहीं बॉर्डर-2 में फिलहाल इस फिल्म में सनी देओल और आयुष्मान खुराना लीड रोल के लिए फाइनल किया गया है. हो सकता है कि कुछ और एक्टर्स भी नज़र आएं.
सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक वीडियो शेयर करके इस फिल्म के बारे ख़बर को कन्फर्म कर दिया है. सनी पाजी ने लिखा 27 साल बाद फौजी अपना अधूरा वादा पूरा करने वाला है.
अनाउंसमेंट वीडियो में ‘बॉर्डर 2’ को “भारत की सबसे बड़ी वॉर फिल्म” के तौर पर प्रोजेक्ट किया गया है. वीडियो के पीछे रूपकुमार राठोड़ और सोनू निगम के गाना ‘संदेशे आते हैं’ की आवाज सुनाई दे रही है. जेपी दत्ता पहली बार्डर के डायरेक्टर थे वहीं ‘बॉर्डर 2’ को डायरेक्टर अनुराग सिंह है. बार्डर 2 को 23 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा.
बॉर्डर 2 से पहले रिलीज होगी सनी देओल की ये फिल्म
वैसे तो बॉर्डर-2 की रिलीज डेट के अनाउंसमेंट ने फैंस बहुत एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं लेकिन फिल्म देखने के लिए उन्हें लगभग 2 साल का इंतज़ार करना होगा क्योंकि साल 2026 में रिपब्लिक वीक पर फिल्म रिलीज होगी
इससे पहले सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 रिलीज होगी जिसमें उनके साथ नज़र आएंगी प्रीति जिंटा जिनकी एक तरह से ये कमबैक मूवी होगी. इससे पहले सनी और प्रीति की जोड़ी ‘हीरो: द लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ में नजर आ चुकी है.