‘सशक्त स्कॉलरशिप’ पाइए…अपना भविष्य उज्ज्वल बनाइए…योग्यता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानिए..!!
ऐश्वर्या जौहरी
‘सशक्त स्कॉलरशिप’ के लिए केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो दिल्ली के निवासी हैं और दिल्ली के किसी भी सरकारी संस्थान से ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं.
‘सशक्त स्कॉलरशिप’ के लिए शर्तें
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की पढ़ाई किसी भी सरकारी कॉलेज या सरकारी यूनीवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले छात्रों को 30 हजार की धनराशि दी जाएगी।
यह छात्रवृत्ति उन्हें अपनी उच्च शिक्षा जारी रखने और फीस की चिंता किए बिना अपने सपनों को साकार करने में सहयोग देने के लिए है।
यह स्कॉलरशिप सिर्फ उन्हीं छात्रों को दी जाएगी जो फाइनल इयर में पढ़ रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2022 है।
पात्रता की शर्ते-
बीवाईपीएल सशक्त छात्रवृत्ति कार्यक्रम के तहत लाभ प्राप्त करने वाले उम्मीदवार छात्रों को दी गई शर्तों को पूरा करना आवश्यक है।
1.केवल दिल्ली में रहने वाले भारतीय नागरिक ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
2.आवेदकों को दिल्ली के किसी भी सरकारी संस्थान में स्नातक (किसी भी स्ट्रीम) के अंतिम वर्ष में होना चाहिए।
3. अंतिम परीक्षा में 55% से अधिक अंक होने चाहिए।
4.आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 6 लाख से कम या उसके बराबर होनी चाहिए।
5.बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड (बीवाईपीएल) के कर्मचारियों के बच्चे इस पात्रता के दायरे में नहीं आते हैं।
कैसे करें आवेदन?
1: Buddy4Study पृष्ठ पर जाएँ।
2:रजिस्टर्ड आईडी से लॉगिन करें। यदि आप पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं तो आप मोबाइल नंबर अथवा ई मेल द्वारा अपनी आईडी बना सकते हैं।
3: अब आपके सामने बीवाएपीएल स्कॉलरशिप का आवेदन पत्र आ जाएगा।
4:अब आप स्टार्ट एप्लीकेशन बटन पर क्लिक करें।
5:आवश्यक विवरण भरें.
6:माँगे गए सभी डॉक्युमेंट अपलोड करें।
7: ‘नियम और शर्तें’ स्वीकार करें।
8:आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।
आवश्यक दस्तावेज-
आवेदन करते समय आवेदकों के पास नीचे दिए गए डॉक्युमेंट्स होने चाहिए:
1.पासपोर्ट साइज फोटो
2. आधार कार्ड
3. पारिवारिक आय प्रमाण (वेतन पर्ची, फॉर्म 16 आय प्रमाण पत्र आईटीआर, आदि)
4. लास्ट क्वालिफाईंग परीक्षा की मार्कशीट एवं कक्षा 10 और कक्षा 12 की मार्कशीट.
5. नवीनतम कॉलेज शुल्क रसीद (वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के लिए)।
6: करंट एकेडमिक ईयर का फी स्ट्रक्चर।
7:छात्रवृत्ति आवेदक का बैंक खाता विवरण
क्या होगा सिलेक्शन प्रोसेस-
1. आवेदकों की उनकी शैक्षणिक योग्यता और वित्तीय पृष्ठभूमि के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
2. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का टेलीफोनिक साक्षात्कार किया जाएगा । अंतिम चयन के लिए दस्तावेज़ों का सत्यापन होगा।