Byju’s के अकाउंट बुक्स की जांच के सरकार ने दिए आदेश…जानें सवालों में क्यों है कंपनी में हुआ निवेेश?
Byju’s कंपनी देश की बड़ी एजुकेशन-टेक्नोलॉजी कंपनी (EdTech) में से एक है. आजकल ये कंपनी संकट के दौर से गुजर रही है. केंद्र सरकार ने निवेश में गड़बड़ी के मामले में बायजूस की अकाउंट बुक्स की जांच के आदेश दे दिए है जिस पर कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय को रिपोर्ट देने को कहा गया है. आइए जानते हैं कंपनी पर ये संकट क्यों है?
Byju’s का नाम देश दुनिया की बड़े कम्पनियों में आता है लेकिन अब ये कंपनी भयंकर संकट मे आ गई है. केंद्र सरकार ने वित्तीय गड़बड़ी के मामले में सख्त एक्शन लेते हुए बायजूस की अकाउंट बुक्स की जांच के आदेश दिए हैं. इससे पहले कंपनी के ऑडिटर और बोर्ड के तीन सदस्यों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था।
घाटे में क्यों है Byju’s कंपनी?
हमारे देश में तकरीबन 108 यूनिकॉर्न कंपनीज है उसी में से एक है Byju’s. कभी इंडिया की सफल कंपनियों में से रही BYJU’S इंडियन क्रिकेट टीम का मेन स्पॉन्सर बनी तो FIFA WORLD CUP 2022 का ऑफिसियल स्पॉन्सर बनी लेकिन अब ये कंपनी भारी घाटे में जा रही है ।
बायजूस के फाउंडर बायजू रवींद्रन और कंपनी के बोर्ड के सदस्यों के साथ गंभीर मतभेद हैं. विवाद की वजह से बोर्ड के कुछ सदस्यों ने इस्तीफे दे दिया। इसके बाद कंपनी की हालत और खराब होने लगी.
Byju’s की हालत कोरोनाकाल के बाद से एकदम खराब होनी शुरू हो गई क्योंकि ये लोग फोकस कर रहे थे ऑनलाइन स्टडी में और उसमे अच्छा कर भी रहें थे लेकिन आया साल 2021 जब दुनिया लॉकडॉन से मुक्ति पा लिया लेकिन Byju’s में अब लॉक लगने वाला था क्योंकि अब Byju’s में सेल्स कम होने लगे थे.
अब हालात इतनी खराब हो गई है की लगातार गिरती सेल्स और खराब आर्थिक स्थिति के वजह से Byju’s कंपनी लगातार अपने कर्मचारियों को निकाल रही है ।
हमेशा से Byju’s ऑनलाइन में ज्यादा ध्यान देते रहा है जबकि इसकी साथी कंपनिया ऑफलाइन ऑनलाइन दोनो में ध्यान देती हैं। ऑनलाइन वजह से इनको खूब फायदा हुआ lockdown के दौरान लेकिन जैसे ही लॉकडाउन खुला Byju’s लॉस में जाने लगा ।
इसके अलावा दूसरा सबसे अहम कारण था की Byju’s ने फीडबैक पर ध्यान नहीं दिया, कई बार ऐसी शिकायतें सामने आई की Byju’s के सेल्स एक्जीक्यूटिव पैरेंट्स को कॉल करके फोर्स करतें हैं कोर्स को खरीदने के लिए ।
कुछ पैरेंट्स के पास पैसे नहीं होते थे की तो कोर्स खरीदें लेकिन Byju’s को इससे फर्क नहीं पड़ता था वो लोग अपने टारगेट को अचीव करने की सिर्फ सोच रहें थे , जिसके वजह से जिनसे इनको पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलना चाहिए था वोही वो लोग फेल हो गए ।
क्या है Byju’s?
Byju’s एक इंडियन एजुकेशनल टेक्नोलॉजी (EdTech) तथा ऑनलाइन ट्यूटरिंग संस्था है जिसके द्वारा Byju’s Classes नाम की एक ऑनलाइन ट्यूटरींग प्लेटफॉर्म को विकसित किया गया है.
ये कंपनी कई तरह के एकेडमिक एग्जाम तथा कंपीटेटिव एग्जाम की तैयारी ऑनलाइन वर्ल्ड क्लास टीचर के माध्यम से कराती है जहाँ से आप घर बैठे अपने कंप्यूटर पर या मोबाइल के माध्यम से वीडियो ट्यूटोरियल के द्वारा एग्जाम की तैयारी कर सकते है । Byju’s क्लासेज मोबाइल तथा कंप्यूटर दोनों प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है।
(ये स्टोरी YT News के साथ इंटर्न कर रहे आदर्श ने लिखी है)