कांस फिल्म फेस्टिवल रहा भारत के लिए बेहद ख़ास…इन 4 अवॉर्ड्स को जीतकर रचा इतिहास
कांस फिल्म फेस्टिवल की दुनिया भर में बुहत अधिक प्रतिष्ठा है. साल 1946 में शुरू हुए इस भारत समेत कई देशों के फिल्ममेकर अपनी फिल्म लेकर यहां पहुंचते हैं, जिनमें से सबसे अच्छी फिल्म को अवॉर्ड दिया जाता है. इस बार भारत ने कौन से 4 अवॉर्ड जीते, आइए जानते हैं
नई दिल्ली. भारत के लिए 77वां कांस फिल्म समारोह बेहद ख़ास रहा। इस फिल्म फेस्टिवल भारत ने अलग अलग श्रेणी में 4 अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया. दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल 14 मई से 25 मई 2024 तक चला. इस दौरान किन किन भारतीय फिल्मों को पुरस्कार से नवाज़ा गया, आइए जानते हैं.
‘ऑल वी इमैजिन एज लाइट’ को मिला ग्रैंड प्रिक्स अवाॅर्ड
कांस फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवाॅर्ड को सबसे अधिक प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक माना जाता है. FTII पुणे से पास आउट फिल्म मेकर पायल कपाड़िया को उनकी फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन एज लाइट’ को यह अवॉर्ड मिला.
वे पहली भारतीय फिल्म मेकर बनीं जिनको ये सम्मान हासिल हुआ. इस मौके पर उन्होंने कांस फिल्म फेस्टिवल के मंच से भावुक होकर कहा
‘शुक्रिया कांस फिल्म फेस्टिवल हमारी फिल्म काे यहां प्रीमियर करने के लिए। प्लीज एक और भारतीय फिल्म के लिए हमें अगले 30 वर्षों तक इंतजार न कराएं।’
पीएम से लेकर बॉलीवुड हस्तियों ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पायल कपाड़िया और उनकी पूरी टीम को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी. इसके अलावा बॉलीवुड के भी कई हस्तिओं ने पायल कपाड़ियो को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी.
फिल्म एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया में लिखा “तारीफ स्वीकार कीजिए। कितनी शानदार उपलब्धि है। पूरी टीम को बधाई।’ इसके अलावा फरहान अख्तर और कियारा आडवाणी समेत कई फिल्मी हस्तियों ने पायल को अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी.
अनसुइया सेनगुप्ता को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवाॅर्ड
वहीं अन सर्टेन रिगार्ड सेमेंट में ‘द शेमलेस’ फिल्म में अपनी शानदार एक्टिंग दिखाने वाली इंडियन एक्ट्रेस अनसुइया सेनगुप्ता को बेस्ट एक्ट्रेस का अवाॅर्ड मिला. उन्होंने इस अवॉर्ड के लिए ज्यूरी मेंबर्स का आभार व्यक्त किया.
इसके अलावा भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के एक और फिल्ममेकर चिदानंद एस नायक को उनकी कन्नड़ फिल्म ‘सनफ्लाॅवर्स: वेयर द फर्स्ट वन्स टू नो’ को भी अवॉर्ड मिला.
उन्हें ये अवॉर्ड सिनेफोंडेशन सेगमेंट में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला, तो वहीं मानसी महेश्वरी की एनिमेटेड फिल्म ‘बन्नीहुड’ को तीसरा पुरस्कार मिला. इस तरह भारत को इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में 4 अवॉर्ड मिले.
एजेंसियां