‘ऑपरेशन गरुड़’: CBI, NCB, इंटरपोल का नशे के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार, जानिए कितने राज्यों से कितने आरोपी हुए गिरफ्तार..!!
ऐजेंसियां
नई दिल्ली: सीबीआई, एनसीबी और पुलिस ने मिलकर नशे के काले कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया है. देश के 8 राज्यों में अब तक 175 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही भारी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किए हैं.
क्या है ‘ऑपरेशन गरुड़’?
ऑपरेशन गरुड़ सीबीआई की निगरानी में इंटरनेशनल ड्रग्स पैडलर, हैंडलर्स, ऑपरेटिव्स, प्रोडक्शन जोन और सपोर्ट एलिमेंट्स के खिलाफ कार्रवाई के लिए शुरु किया गया है.
सीबीआई और एनसीबी संबंधित राज्य की पुलिस के साथ मिलकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करती है फिर सारी ऐजेंसियां मिलकर संदिग्ध लोगों की धर पकड़ करती है.
सीबीआई, एनसीबी, स्टेट पुलिस और इंटरपोल ने मिलकर ‘ऑपरेशन गरुड़’ चलाया. ‘ऑपरेशन गरुड़’ नशे के व्यापार को रोकने के लिए चलाया जा रहा है.
‘ऑपरेशन गरुड़’ के तहत क्या हुई कार्रवाई?
इंटरपोल ने कई महत्वपूर्ण इनपुट्स सीबीआई के साथ शेयर किया गया था. इसके बाद सीबीआई ने कई राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर इस ऑपरेशन के नेतृत्व किया.
ये ऑपरेशन पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और मणिपुर में आज चलाया गया. मामले की जांच जारी है.
भारी मात्रा में ड्रग्स हुआ बरामद
एजेंसियों ने 175 ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी की है. इन लोगों के पास से 5.125 Kg हेरोइन, 33.936 किलोग्राम गांजा, 3.29 किलोग्राम चरस, 1365 ग्राम मेफेड्रोन, करीब 33.80 किलोग्रा स्मैक, 87 टैबलेट्स, 122 इंजेक्शन और 87 ब्यूप्रेनोर्फिन के सीरिंज बरामद किए गए हैं.
अल्प्राजोलम 946 टैबलेट्स, करीब 105.997 किलोग्राम ट्रामाडोल, 10 ग्राम हैश, 0.9 ग्राम एक्स्टसी गोलियां, 1.150 किलोग्राम अफीम, 30 किलोग्राम पॉपी हस्क, करीब 1.437 किलोग्राम नशीला पाउडर और करीब 11039 अन्य नशीली दवाओं को बरामद किया गया है.
सीबीआई, एनसीबी ने इंटरपोल के साथ मिलकर ड्रग्स के अवैध कारोबार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय ऑपरेशन भी शुरू किया गया।