‘आप’ नहीं है पाक-साफ: शराब के बाद अब डीटीसी बस घोटाले का आरोप, LG ने दिए CBI जांच के आदेश
नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल सरकार पर एक और भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. नई शराब नीति को लेकर करप्शन की जांच की आंच से पहले ही पार्टी परेशान है और अब एक नया आरोप लगा है.
दिल्ली के राज्यपाल ने 1000 डीटीसी बस की खरीददारी में हुए कथित भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच के आदेश दिए है. इसके बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी में कैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, आइए जानते हैं.
क्या है मामला?
दरअसल आम आदमी पार्टी की सरकार ने 1000 लो फ्लोर बसें खरीदने का आर्डर दिया था. इसके लिए 2 कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया गया. मामला इसी प्रॉसेस में हुए करप्शन से जुड़ा हुआ है.
इस मामले में दिल्ली पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के विजिलेंस डॉयरेक्टर को लेटर लिखा था. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा तो मुख्य सचिव ने इसकी जांच की और अपनी रिपोर्ट उप-राज्यपाल को दे दी जिसके बाद उप-राज्यपाल ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी।
आम आदमी पार्टी ने कहा कि ये बसें अभी तक खरीदी ही नहीं गईं . जो टेंडर आए थे उन्हें रद्द कर दिए गए थे। ऐसे में सीबीआई जांच किसलिए हो रही है, इसका जवाब बीजेपी दे.
वहीं पार्टी ने राज्यपाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे खुद भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोपों से घिरे हैं, तो वे इस मामले की सीबीआई जांच की बात कहकर अपने मामले में ध्यान हटाने के लिए कर रहे हैं. वे पहले अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब दें.