नई दिल्ली. केजरीवाल सरकार पर करप्शन के आरोप लगने लगे हैं. नई शराब नीति पर सवाल उठे तो राज्यपाल ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी. इसके बाद सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी की। सीबीआई को छापेमारी में महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं.
आइए जानते हैं सीबीआई ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा और कौन से 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है जिसके बाद दिल्ली सरकार और इसके आबकारी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
सीबीआई ने सिसोदिया समेत 15 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है. सभी के खिलाफ जांच पड़ताल हो रही है जिसके बाद कार्रवाई हो सकती है। दिल्ली सरकार के कुछ और मंत्री और अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।
सीबीआई ने इन लोगों पर दर्ज की FIR:
- मनीष सिसोदिया, डिप्टी सीएम और आबकारी मंत्री, दिल्ली सरकार
- आर्व गोपी कृष्णा, एक्साइज कमिश्नर
- आनंद तिवारी, डिप्टी कमिश्नर
- पंकज भटनागर, असिस्टेंट कमिश्नर
- विजय नायर
- मनोज राय
- अमनदीप ढाल
- समीर महेंद्रु
- अमित अरोड़ा
- दिनेश अरोड़ा
- महादेव शराब ऑनर्स
- मिस बडडी प्राइवेट लिमिटेड
- सन्नी मारवाह
- अरुण रामचंद्रा
- अर्जुन पांडेय