सामने आएगा सच: सोनाली फोगाट मर्डर मिस्ट्री की जांच करेगी सीबीआई, खाप पंचायत ने दी थी आंदोलन की धमकी
बीजेपी लीडर और पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोनाली फोगाट की मर्डर मिस्ट्री का सच अब सीबीआई लाएगी। सोनाली फोगाट की बेटी और परिजनों की सीबीआई जांच की मांग गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मान ली है. आइए जानते है कि इस मामले में खाप पंचायत ने आंदोलन करने की बात क्यों कही थी.
हरियाणा के हिसार से संबंध रखने वाली सोनाली फोगाट की पिछले महीने गोवा में कथित मौत हुई थी। आरोप है कि उनकी साजिश के तहत हत्या की गई।
गोवा पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें से दो व्यक्ति सोनाली के करीबी सहयोगी हैं। पुलिस ने इन दोनों पर हत्या का केस दर्ज किया है।
मामले में ‘खाप पंचायत’ ने क्या कहा?
हिसार में खाप महापंचायत से जुड़े लोगों ने कहा कि इस मामले का सच सामने लाने के लिए सीबीआई जांच की जाए नहीं तो आंदोलन किया जाएगा. इसके साथ ही सोनाली की बेटी और परिजनों को पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए
खाप प्रतिनिधियों की मांग पर हरियाणा पुलिस ने सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा की सुरक्षा में दो महिला पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया है।