केंद्र सरकार ने दिवाली के मौके पर किसानों को दिया तोहफा…गेहूं, चना जैसी कई रबी फसलों पर MSP इतने रुपए बढ़ाया
पीआईबी
नई दिल्ली. कृषि देश का सबसे पुराना और सबसे बड़ा व्यवसाय है. देश की अर्थव्यवस्था में भी खेती-किसानी और किसानों का सबसे बड़ा योगदान है. अब दिवाली जैसे त्योहार के मौके पर केंद्र सरकार ने MSP की राशि बढ़ाकर किसानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. आइए जानते हैं कि रबी की किन फसलों पर कितने रूपए MSP बढ़ाई गई है.
किसानों ने MSP जैसे कई मुद्दों पर पिछले साल ही लंबा आंदोलन किया था जिसके बाद मोदी सरकार को कृषि कानून रद्द करना पड़ा था. अब केंद्र सरकार ने रबी की फसलों के लिए MSP में बढ़ाने का एलान किया है।
किस फसल में कितनी बढ़ी MSP ?
MSP रबी की सभी फसलों पर बढ़ाई गई है. सबसे अधिक 500 रुपये प्रति कुंतल मसूर की फसल पर MSP बढ़ाई गई है।
कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) ने गेहूं समेत सभी रबी फसलों की एमएसपी में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की सिफारिश की थी। सरकार ने इन्हीं सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए MSP बढ़ाया है
दरअसल पिछले कई दिनों से देश के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही थी इससे फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसको देखते हुए MSP बढ़ाए जाने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
क्या होता है MSP?
एमएसपी यानि मिनिमम सपोर्ट प्राइस…यानि वह न्यूनतम मूल्य है, जिस पर सरकार किसानों से फसल खरीदने की गारंटी देती है। बाजार में आनाज का दाम चाहे जितना भी कम हो, सरकार द्वारा दी जाने वाली एमएसपी की गारंटी से किसानों का फायदा होता है.
किसी फसल का एमएसपी सरकार इसलिए तय करती है ताकि किसानों को उसकी फसल का उचित दाम मिले. इससे यह बाजार में फसलों की कीमतों में होने वाली गिरावट का असर किसानों पर नहीं पड़ता और वे काफी हद तक किसी नुकसान से बचे रहते हैं।