ऐजेंसियां
नामीबिया से 8 चीते ग्वालियर एयरबेस पर उतरे। 24 लोगों की टीम के साथ चीते भारत आए हैं. चीतों को ग्वालियर से चिनूक हेलिकॉप्टर के जरिए कूनो नेशनल पार्क लाया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन बॉक्स खोलकर चीतों को कूनो में क्वारंटीन बाड़े में छोड़ेंगे।
सदी की सबसे बड़ी वन्यजीव घटना- शिवराज सिंह
इस मौके पर एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि देश में चीते विलुप्त हो गए थे और इन्हें फिर से बसाना एक ऐतिहासिक कदम है। यह इस सदी की सबसे बड़ी वन्यजीव घटना है। इससे मध्यप्रदेश में पर्यटन को तेजी से बढ़ावा मिलेगा।
बहुत से लोगों को शेर, बाघ, चीता और तेंदुआ में कनफ्युजन होता है, आइए जानते हैं इनमें क्या अंतर होता है?
शेर (Lion)
शेर को जंगल का राजा कहा जाता है. शेर की गर्दन और चेहरे पर काफी सारे बाल होते हैं. शेर को आलसी किस्म का जानवर माना जाता है.
शेर को आराम करना सबसे ज्यादा पसंद होता है. इनकी लंबाई तकरीबन 6-7 फीट होती है. शेर एकमात्र ऐसा जानवर हैं जो जो एक साथ मिलकर शिकार करते हैं.
बाघ (Tiger)
बाघ यानि टाइगर साइज में सबसे बड़ा होता है. बाघ के शरीर में दिखाई देने वाली धारियों से इसको पहचानना सबसे आसान होता है.
बाघ शेरों की तुलना में लंबे, अधिक मस्कुलर और वजन में भारी होते हैं. शेरों की तुलना में बाघ बहुत फुर्तीले होते हैं. ये अक्सर अकेले ही शिकार करते हैं इसके अलावा टाइगर को तैरना भी आता है.
चीता (cheetah)
दुनिया का सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाले जानवर चीता होता है. इसकी अनुमानित स्पीड लगभग 72 मील प्रति घंटा होती है. शेर और बाघ के मुकाबले चीते बहुत पतले होते हैं. इनके सिर भी काफी छोटे होते हैं. इनके शरीर पर गोल धब्बे होते हैं.
चीतों के चेहरे पर काली धारियां होती हैं जो उनकी आंखों के भीतरी कोनों से नीचे मुंह के कोनों तक जाती हैं. चीते आमतौर पर दिन में शिकार करते हैं. चीते को दहाड़ना नहीं आता
तेंदुआ (Leopard)
देश के कई इलाकों में तेंदुए पाए जाते हैं. ये देखने में चीते से मिलते जुलते होते हैं. तेंदुए के शरीर पर रोसेट-शैली के निशान होते हैं.
तेंदुआ, चीते के मुकाबले ज्यादा बड़ा और अधिक मस्कुलर होता है. यह हिरन जैसे जानवर का शिकार करने के बाद उसे पेड़ पर ऊपर ले जाने की ताकत रखता है. चीते के मुकाबले तेंदुओं का सिर बड़ा और लम्बा होता है.