न्युयॉर्क में सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला, हालत नाज़ुक, आरोपी गिरफ्तार, जानिए कंट्रोवर्सी में क्यों रहे हैं रुश्दी?
एजेंसियां
न्यूयॉर्क. कंट्रोवर्सियल लेखक सलमान रुश्दी पर एक शख्स ने उन पर चाकुओं से उस समय हमला कर दिया जब वे एक प्रोग्राम में अपना भाषण देने जा रहे थे. उनके गले और पेट में गंभीर चोट लगी है.
आरोपी दौड़कर कार्यक्रम स्थल में आया और अचानक रुश्दी पर मुक्कों से हमला किया और फिर चाकू मार दिया. पुलिस ने मौके से आरोपी को पकड़ लिया. अभी तक किसी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, आइए जानते हैं कि कौन हैं सलमान रुश्दी और क्यों वे कंट्रोवर्सी में रहे हैं?
सलमान रुश्दी पर किसने किया हमला
सलमान रुश्दी न्युयार्क के एक हॉल में लेक्चर के लिए पहुंचे थे, वहां ऑडियंस के रुप में लगभग 3-4 हज़ार लोग मौजूद थे। हमलावर तेजी से मंच पर आया। रुश्दी और इंटरव्यूअर पर चाकू से हमला कर दिया। इंटरव्यूअर के सिर पर भी हल्की चोट आई है। 24 साल के हमलावर का नाम हादी मातर बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है और हमला करने के कारणों का पता लगा रही है.
कौन हैं सलमान रुश्दी ?
सलमान रुश्दी भारतीय मूल के ब्रिटिश-अमेरिकी लेखक हैं. उनका जन्म मुंबई में हुआ था. 75 साल के सलमान रुश्दी अपने उपन्यास को लेकर कंट्रोवर्सी में रहे हैं. 1975 में उनका पहले उपन्यास ‘ग्राइमस’ (Grimus) आया था ।
इसके बाद अपने दूसरे ही उपन्यास ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ के लिए उनको 1981 में ‘बुकर प्राइज’ मिला और फिर 1983 में ‘बेस्ट ऑफ द बुकर्स’ पुरस्कार से सम्मानित किए गए।
रुश्दी को पहचान उनके दूसरे उपन्यास ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रेन’ से मिली। उन्होंने कई और किताबें भी लिखीं। इनमें द जैगुआर स्माइल, द मूर्स लास्ट साई, द ग्राउंड बिनीथ हर फीट और शालीमार द क्लाउन शामिल हैं।
कंट्रोवर्सी में क्यों रहे सलमान रुश्दी?
सलमान रुश्दी अपने उपन्यास ‘द सैटेनिक वर्सेस’ को लेकर बहुत विवादों में रहे. आरोप है कि इस उपन्यास में उन्होंने पैगंबर साहब के बारे में गलत बाते लिखीं हैं.
कई मुस्लिम संगठनों ने रुश्दी पर पैगंबर मोहम्मद साहब के अपमान का आरोप लगा। उनके खिलाफ फतवे जारी किए गए. ईरान समेत कई देशों में इस उपन्यास पर बैन लगाया गया है. ईरान के धार्मिक नेता अयातुल्ला खोमैनी ने 1989 में उनके खिलाफ फतवा जारी किया था।
कई अफेयर्स और 4 शादियों को लेकर चर्चा में रहे हैं सलमान रुश्दी..!
सलमान रुश्दी अपने पर्सनल लाइफ में भी सुर्खियों में रहे हैं. उनके कई अफेयर्स रहे हैं. बॉलीवुड हीरोइन रिया सेन के साथ भी रहे हैं तो मशहूर मॉडल पद्मलजक्ष्मी के साथ लंबे समय तक अफेयर फिर शादी कर ली.
उन्होंने 4 शादियां की लेकिन कोई भी शादी चली नहीं. 1976 में क्लेरिसा लॉर्ड से शादी की और तलाक 1987 को हो गया, फिर मैरियाने विगिन्स ने 1988 में शादी की, तलाक 1993 में हुआ, एलिजाबेथ वेस्ट से शादी 1997 में किया तो तलाक 2004 में हुआ फिर इसी साल यानि 2004 में पद्मा लक्ष्मी से शादी की और 2007 में तलाक ले लिया।