जंजर भवन का कब होगा निर्माण : कभी भी गिर सकता है सहकारी समिति का भवन, बेपरवाह बना प्रशासन
रवींद्र शुक्ला, फतेहपुर
फतेहपुर के असोथर कस्बे में क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड का भवन बेहद जर्जर हालात में है. ये कभी कभी भी क्षतिग्रस्त हो सकता है. कभी भी यहां आने वाले लोग हादसे का शिकार हो सकते हैं.
क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड का भवन साल 2004 से प्रताप नगर झाल तिराहे में किराए के भवन में शाखा चल रही है जबकि उसके बाद वहां पर सिर्फ खाद की बिक्री की जाती थी लेकिन पिछले 5 वर्षों से भवन पूरी तरह से कंडम होने से संघ के भवन में खाद का गोदाम बनाकर सचिव द्वारा किसानों को बिक्री की जा रही है.
35 वर्ष पहले क्षेत्रीय विकास खंड कार्यालय का उद्घाटन हुआ था. असोथर क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड के भवन का उद्घाटन 19 मार्च 1987 को जिला सहायक निबंधक यू एन एस सिसोदिया ने किया था.
इसमें प्रशासक राजेंद्र सिंह परिहार,शाखा प्रबंधक बद्री प्रसाद त्रिपाठी, सचिव गोकुल प्रसाद कुशवाहा, आंकिक अंगद प्रसाद, एकाउंटेंट देवनाथ सिंह,बिक्रेता श्री नरायन तिवारी की तैनाती की गई थी जिसके बाद लगभग दो दशक बराबर शाखा चली
वही इस संबंध में सहकारी समिति के सचिव ने बताया कि विभाग के उच्चाधिकारियों को जर्जर भवन के हालात की लिखित सूचना दे चुके हैं लेकिन अभी तक कोई भी निराकरण नहीं हो रहा है।