कोरोना से सावधान: आजादी के अमृत महोत्सव पर सरकार का ऐलान, जानिए कैसे बूस्टर डोज बचाएगी आपकी जान?
आरती कुमारी
- कोरोना के फिर बढ़ रहे हैं केस
- दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर 500 रूपए का जुर्माना
- बूस्टर डोज़ लगवाएं, अपनी जान बचाएं
- आजाजी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकारी केंद्रों में फ्री में लगेंगे बूस्टर डोज
कोरोना ने देश और दुनिया में अपना क़हर बरपाया है. इससे बचने के लिए वैक्सीन लगवाना एकमात्र विकल्प है, यदि आपने दोनों डोज ले लिया है और 6-9 महीने का समय बीत चुका है तो अब आपको कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवा लेना चाहिए.
आजादी के अमृत महोत्सव पर सरकार का ऐलान
आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर भारत सरकार ने आज यानि 12 अगस्त 2022 से फ्री में बूस्टर डोज लगाने का ऐलान किया है. इससे पहले वैक्सीन के बूस्टर डोज के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ रहे थे.
स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने पर देश में अमृत महोत्सव मनाने का फैसला लिया गया है. ‘कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव’ 30 सितंबर तक जारी रहेगा यानि 30 सितंबर तक फ्री में बूस्टर डोज लगवाया जा सकता है.
कौन-कौन लगवा सकता है बूस्टर डोज
सरकारी फैसले के मुताबिक, 18 साल की उम्र से अधिक के लोग अब तीसरी खुराक यानी बूस्टर डोज के लिए पात्र होंगे. हालांकि, इस खुराक को वही वयस्क लगवा सकेंगे जिनको दूसरी डोज लगवाए हुए 6-9 महीने बीते चुके हों.
इस वैक्सीन का नाम ‘ई कॉर्बेवैक्स बूस्टर शॉट’ है. जिन लोगों ने कोवैक्सिन और कोविशील्ड वैक्सीन लगवाई है वो भी जैविक ई-कॉर्बेवैक्स का बूस्टर डोज लगवा सकेंगे।
दवा निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने कहा है कि केंद्र सरकार को कार्बेवैक्स वैक्सीन की 10 करोड़ डोज उपलब्ध करवाई गई है।
अगर आपने कोविशील्ड या कोवैक्सीन में से किसी एक वैक्सीन की दोनों खुराक ले रखी हैं तो आपको पहले दी गई वैक्सीन की ही बूस्टर डोज लगाई जाएगी. वहीं, अगर आपने CoWin ऐप पर पहले से रजिस्ट्रेशन करा रखा है, तो पात्र लोगों को इसी ऐप से बूस्टर डोज के लिए मैसेज आएगा.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
आप https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाकर अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं. इसमें सबसे पहले अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी प्राप्त करें. इसके तुरंत बाद आपको पता चल जाएगा कि आप बूस्टर के लिए पात्र हैं या नहीं.
केंद्र सरकार ने कहा है कि कॉर्बेवैक्स वैक्सीन बूस्टर डोज के तौर पर सभी सरकारी और निजी वैक्सीनेशन सेंटर पर उपलब्ध होगी। सरकारी केंद्रों पर कॉर्बेवैक्स वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी, जबकि निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए कॉर्बेवैक्स वैक्सीन की कीमत 250 रुपये होगी।