टीम इंडिया को 125 करोड़ रु. इनाम में देगी BCCI…वर्ल्ड कप जीतने पर मिली करोड़ों की प्राइज मनी
टीम इंडिया 17 साल बाद बड़े ही रोमांचक तरीके से टी-20 वर्ल्ड कप जीत गई है. इसके बाद टीम पर खूब पैसा बरस रहा है. ट्रॉफी जीतने पर 20.40 करोड़ रुपये प्राइज़ मनी के तौर पर मिले तो वहीं दुनिया का सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड BCCI ने भी 125 करोड़ रु. का इनाम देने का एलान किया है.
नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में भारत ने 17 साल इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप जीता है तो करोड़ों रुपए इनाम के तौर पर बरस रहे हैं. दरअसल ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम पर बीसीसीआई ने भारी-भरकम इनाम का एलान किया है.
ट्रॉफी देश के नाम…करोड़ों मिले इनाम
टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. पूरी टीम जिस जोश-जज्बे और जुनून के साथ पूरे टूर्नामेंट में खेली, उसी का परिणाम है कि टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी.
इसके बाद टीम को करोड़ों रुपए इनाम में मिले. ये वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में आयोजित हुई. 28 दिन तक चले इस टूर्नामेंट में 20 टीमों ने एक दूसरे को टक्कर दी.
वर्ल्ड कप की विजेता बनी टीम इंडिया को $2.45 मिलियन डॉलर यानी भारतीय करंसी में लगभग 20.40 करोड़ रुपये मिले वहीं उप-विजेता रही दक्षिण अफ्रीका को 1.28 मिलियन डॉलर यानी 10.67 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले हैं।
BCCI का एलान….125 करोड़ रुपए मिलेगा इनाम
दुनिया के सबसे धनी क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई ने भी टीम पर पैसों की बारिश कर दी है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इनाम का एलान करते हुए कहा,
‘मुझे आईसीसी मेंस टी-20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल कौशल का प्रदर्शन किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई!
इससे पहले जब एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने जब 2007 में में पहला टी-20 विश्व कप जीता था, फिर धोनी की ही कप्तानी में 2011 में भारत वनडे वर्ल्ड चैंपियन बना था तब बीसीसीआई ने हर खिलाड़ी को 2-2 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए थे। इससे साफ हो गया है कि क्रिकेट करोड़ों का खेल है.