ऐजेंसियां.
हैदराबाद. देश में 5G की शुरुआत हो गई है. ऐसे में सब लोग जल्द से जल्द 5G की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं. इसी जल्दबाजी का फायदा साइबर फ्रॉड करने वाले उठा रहे हैं. साइबर अपराधी 5G से जुड़ा स्कैम कर रहे हैं जिससे बचने के लिए पुलिस ने अलर्ट जारी किया है.
पुलिस के मुताबिक, मौजूदा सिम को 5जी में बदलने के लिए मैसेज का लिंक भेजा जाता है फिर मोबाइल यूजर के उस लिंक पर क्लिक करते ही बैंक अकाउंट से पैसे गायब हो जाते हैं।
कैसे हो रहा है साइबर फ्रॉड?
हैदराबाद पुलिस के मुताबिक, साइबर अपराधी यूजर को एक लिंक भेजते हैं. अपने सिम को 5G सर्विस से अपग्रेड करने के नाम पर वह लिंक होता है. मैसेज में सिम को 5जी नेटवर्क पर रजिस्टर करने को कहा जाता है।
लिंक ओपेन करते यूजर की सारी जानकारियां उस अपराधी तक पहुंच जाती है. इनमें से बैंक अकाउंट की डिटेल भी शामिल होती है. बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाले सिम पर इस तरह की घटनाएं ज्यादा हो रही है।
साइबर फ्रॉ़ड से कैसे बचें?
इस तरह के लिंक या मैसेज संबंधित टेलीकाम कंपनियों के नाम से भी भेजे जा रहे हैं. ऐसे मैसेज या लिंक की सत्यता के लिए आप संबंधित टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर सेंटर में फोन कर सकते हैं.
टेलीकॉम एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 5G का उपयोग करने के लिए सिम कार्ड को अपग्रेड करने की जरूरत नहीं है, फिर भी आप संबंधित कंपनी से संपर्क कर सकते हैं.
किसी भी तरह की परेशानी से के लिए इस तरह के अनजान लिंक पर क्लिक न करें, किसी भी तरह का वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) न बताएं. ऐसे लिंक या मैसेज को तुरंत डिलीट करें.
किसी भी तरह की परेशान होने पर स्थानीय पुलिस या साइबर सिक्योरिटी सेल से संपर्क करें.
पुलिस ने जारी की चेतावनी
हैदराबाद पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट ने ट्विटर पर लोगों को सावधान रहने की अपील की है।
पुलिस ने ट्वीट में लिखा है “साइबर स्कैमर्स 5G के नाम से लिंक भेज रहे हैं।अगर आप लिंक खोलते हैं, तो फोन हैक हो सकता है. अगर आप सतर्क नहीं हैं, तो आप खतरे में आ जाएंगे और आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा”.