डेटिंग ऐप ने इंडिया में लव अफेयर्स और मैरिज को लेकर किया सर्वे…चौंकाने वाले तथ्यों का हुआ खुलासा
डेटिंग ऐप ने रिलेशनशिप के मायने बदल दिए हैं. सोशल मीडिया के जमाने में ऑनलाइन डेटिंग का क्रेज तेजी से बढ़ा है. ऐसे में एक डेटिंग एप ने दिल्ली स्थित ले मेरिडियन होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सर्वे के बारे में क्या जानकारी दी, आइए जानते हैं|
अनुज सिंह
डेटिंग एप का कारोबार देश दुनिया में तेजी से बढ़ा है. कई तरह के डेटिंग ऐप में 18 साल से लेकर 60 साल तक के लोग मौजूद हैं. भारत में भी डेटिंग ऐप युवाओं के बीच लोकप्रिय होता जा रहा है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
एक डेटिंग ऐप ने दिल्ली स्थित ले मेरिडियन होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान ऐप पर मौजूद यूजर्स और कंपनी द्वारा किए गए सर्वे के बारे में बताया गया |
कंपनी के कंट्री मैनेजर शिब्ली और डिजिटल मैनेजर सोलन ने अपने ऐप के बारे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि इस ऐप को सबसे पहले फ्रांस में 2009 में लांच किया गया था फिर 2017 में इंडिया में इसे लाया गया. इसके पूरे विश्व भर में इस ऐप के 15 मिलियन यूजर्स हैं जिनमें से 2 मिलियन यूजर्स भारत के हैं
उन्होंने कहा कि इस एप में किसी तरह के रोबोट यूजर्स नहीं है | अगर किसी कपल के बीच रिलेशनशिप में उतार-चढ़ाव आने लगे हैं और सामने वाला अपने पार्टनर से खुश नहीं है तो इस ऐप के जरिए वह दूसरा पार्टनर को चुन सकता है. इसमें यूजर्स की प्राइवेसी का खास ख्याल रखा गया है|
सर्वे में निकलकर आए महत्वपूर्ण तथ्य
- प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि हमने भारत में 1500 लोगों पर सर्वे किया है | इनमें से इस ऐप में उपयोग कर रहे पुरुषों की संख्या 75 प्रतिशत जबकि महिलाओं की संख्या 35 फीसदी है | इसमें से बड़े शहरों से ज्यादा छोटे शहरों के लोग ऐप में जुड़े हैं |
- इनके सर्वे में यह भी पाया गया कि 70 फीसदी शादीशुदा लोगों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होते हैं | सर्वे में ये तथ्य भी निकलकर सामने आया कि कोरोनाकाल में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स की संख्या बढ़ी है.
- प्रेस कॉन्फ्रेंस में बतया गया कि करोना काल के बाद इस ऐप पर यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसका मतलब ये हुआ कि कोरोना के बाद शादी शुदा, लिविंग रिलेशनशिप में दूरियां बढ़ी हैं | लोग अपने पार्टनर को छोड़ कोई और पार्टनर ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं |
- इस सर्वे के मुताबिक भारत में 65 प्रतिशत लोग अपने रिलेशनशिप में इमोशनली, मेंटली और फिजकली खुश नहीं हैं, इसलिए वे इन एप्स का सहारा लेते हैं इनमें से 50 फीसदी महिलाएं हैं.
- इन के सर्वे के मुताबिक 77% भारतीय महिलाएं अपने पार्टनर साथ इसलिए चैट करती हैं क्योंकि वह अपने शादीशुदा जिंदगी से बोर हो चुकी हैं |
- 52% शादीशुदा महिलाएं और 57% विवाहित पुरुष बिजनेस ट्रिप के दौरान एक दूसरे के करीब आए |
- 46% फीसदी मैरिज वूमेन मेट्रो सिटीज जैसे बेंगलुरु, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली से हैं जो ऐस के माध्यम से किसी और पार्टनर के साथ हैं.