‘पठान’ पर घमासान: शाहरूख और दीपिका की फिल्म ‘पठान’ पर विवाद बढ़ा..हिंदू संगठनों के बाद अब इस मुस्लिम संगठन ने ये आरोप मढ़ा..!!
दीपा मिश्रा
शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग मूवी पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है लेकिन रिलीज से पहले ही इस फिल्म का न सिर्फ हिंदी भाषी राज्यों में बल्कि साउथ में भी इसका विरोध हो रहा है। सोशल मीडिया पर # बायकॉट मूवी पठान ट्रेंड कर रहा हैं।
बॉलीवुड की मूवीज को बायकॉट करने का सिलसिला कुछ समय से खूब चल रहा है। हिंदी सिनेमा के टॉप एक्टर्स की फिल्मों को लोग नापसंद करते हुए विरोध कर रहे हैं। आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा हो या फिर हाल ही में रिलीज हुई अजय देवगन की थैंक गाड मूवी हो, ये सब किसी न किसी वजह से लोगों के निशाने पर आईं, फिल्मों का बायकॉट हुआ तो फिल्में फ्लाप भी हो गईं. अब इस कड़ी में अगली फिल्म का नाम है पठान…जिस पर देश भर में घमासान मचा हुआ है.
अपमान से आहत
दरअसल लोगों का ऐसा सोचना है..ये मानना है कि बॉलीवुड के एक्टर और डायरेक्टर अपनी मूवीज में सनातन हिंदू धर्म का खूब मजाक बनाते हैं..हिंदुओं की आस्था से जुड़ी हुई चीजों का अनादर और अपमान करते है। इससे लोग बेहत आहत होते हैं।
शाहरूख और दीपिका की पठान मूवी के एक सांग बेशरम रंग हाल ही में रिलीज हुआ हैं जिसमें दीपका भगवा रंग की स्विम सूट पहने हुए बड़े ही बोल्ड अवतार में नज़र आ रही है. हिंदु संगठनों और संतों का कहना है कि भगवा रंग हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है इसे इस तरह के वल्गर अंदाज में दिखाना हिंदुओं की आस्था का अपमान करना है इसलिए वे फिल्म से इस गाने को हटाने की मांग कर रहे हैं नहीं तो मूवी रिलीज नही होने देने की धमकी भी दे रहे हैं।
महंत राजूदास ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
राजस्थान के हनुमानगढ़ के महंत राजूदास ने कहा कि बॉलीवुड और हॉलीवुड लगातार इस प्रयास में रहता है कि किसी प्रकार से सनातन धर्म, संस्कृति का मजाक उड़ाए। हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जाए। साधु-संतों का रंग, राष्ट्र का रंग, देश का रंग, सनातन संस्कृति का रंग भगवे रंग का अनादर किया जाए। जिस तरह से पठान मूवी में अपमान किया गया है। यह बहुत दुखद है।
शाहरुख एक बार नहीं, बल्कि कई बार ऐसे सनातम धर्म संस्कृति का मजाक उड़ाते आया है। अभी देखिए, क्या जरूरत थी दीपिका को भगवा वस्त्र में बिकिनी पहनकर नंगा प्रदर्शन करने की या आस्था को ठेस पहुंचाने की। मैं दर्शकों से ऐसी मूवी का बहिष्कार करने को कहता हूं। जिस थिएटर में यह पिक्चर लगे उसे फूंक दो नहीं फूंकोगे तो ये मानने वाले नहीं हैं। जैसे को तैसा करना पड़ता है। दुष्टों के साथ जब तक दुष्टतापूर्ण व्यवहार नहीं करोगे, तब तक आप उसके ऊपर कंट्रोल नहीं लगा सकते हैं- महंत राजूदास
आगरा और प्रयागराज में भी पठान का विरोध
आगरा में हिंदूवादी संगठन ने फिल्म का विरोध किया है। उन्होंने धमकी दी है कि अगर बोल्ड सीन को नहीं हटाया गया तो फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। महासभा के महामंत्री अवतार सिंह गिल ने इसे जानबूझकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। साथ ही सेंसर बोर्ड पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा आखिर सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को अनुमति क्यों दी? भगवा हिंदू धर्म का प्रतीक है। पूरे आगरा मंडल में फिल्म नहीं चलने दी जाएगी।
प्रयागराज में भी पठान फिल्म के विरोध में शाहरुख और दीपिका के पोस्टर जलाए गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुट्ठीगंज चौराहे पर पोस्टर जलाने के बाद नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पठान फिल्म में भगवा रंग को अपमानित किए जाने का आरोप लगाया। भाजपा नेता राजेश केसरवानी ने कहा कि पठान फिल्म के बेशरम रंग के गाने में भगवा रंग के साथ अश्लीलता प्रयोग किया जाना पूरे हिंदू संस्कृति का अपमान है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एमपी के गृहमंत्री ने भी किया फिल्म का विरोध
पठान के गाने को लेकर सिर्फ यूपी में ही नहीं, मध्यप्रदेश में भी विवाद बढ़ गया है।इस बीच मध्यप्रदेश में भी पठान का विरोध तेज हो गया है। इंदौर के मालवा मिल चौराहे पर शाहरुख खान के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। महिलाओं ने शाहरुख के पोस्टर पर चप्पलें मारीं, इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा ने पुतला दहन कर विरोध जताया।
प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने भी फिल्म को लेकर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा, “पठान फिल्म के गाने में अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करें, नहीं तो फिल्म को प्रदेश में अनुमति दी जाए अथवा नहीं, इस पर फ़ैसला किया जाएगा।” इसके अलावा, इस मामले में कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने भी फिल्म के सीन्स को लेकर आपत्ति जताई है।
“फिल्म के गाने में उपयोग की गई कॉस्ट्यूम पहली नजर में बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही हैं, इसलिए इन सीन्स को ठीक करें।” नरोत्तम मिश्रा-गृहमंत्री, मध्य प्रदेश
मुस्लिम संगठन ने किया विरोध
ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी (AIMTC) भी इस फिल्म के विरोध में है। AIMTC के अध्यक्ष पीरजादा खुर्रम मियां चिश्ती ने कहा कि 24 घंटे के अंदर देशभर से उन्हें 400 से ज्यादा कॉल आए। कई लोग घर पर आए और पठान फिल्म को मुस्लिमों के खिलाफ बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म में मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काया गया है। बनारस में भी कई मुस्लिम महिलाओं ने फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.