‘दिल्ली’ के सीने में जलन, आंखों में तूफान सा क्यों है…इस शहर में हर शख्स परेशां सा क्यों है?
'दिल्ली' में रहने वाले लोग दशहरे, दीवाली के त्योहार के आसपास हर साल की तरह इस साल भी ज़हरीले धुएं में सांस लेने को मजबूर है. दिल्ली/एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. सरकारें हर साल प्रदूषण खत्म करने का दावा करती हैं लेकिन ख़राब होती हवा इस दावे की पोल खोल देती है ऐसे में लोगों को साफ हवा कैसे नसीब होगी
‘दिल्ली’ में लगातार हवा की हालत खराब हो रही है. लोग ज़हरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हो रहे हैं. सरकार मीटिंग दर मीटिंग करने में बिजी है. आइए पहले एक नज़र डालते हैं दिल्ली और आसपास के शहरों के वायु गुणवत्ता की स्थिति पर
क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई)?
कितना है दिल्ली एनसीआर का एक्यूआई ?
दिल्ली और आसपास के शहरों में इन दिनों सुबह और शाम धुंध छाई रहती है. दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि आने वाले समय में राजधानी में हवा और अधिक प्रदूषित होगी. इसको रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदूषण खत्म करने के उपायों को लागू करने के लिए उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की.
दिल्ली में सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 309 था जो बेहद खराब कैटेगरी में आता है वहीं में नोएडा में एक्यूआई 322 दर्ज किया गया जबकि गुरुग्राम में एक्यूआई 293 दर्ज किया गया। इससे पता चलता है कि लोगों को खुली हवा में सांस लेना कितना दूभर होता जा रहा है?
MUST READ- शुरू हुई देश की पहली रैपिड ट्रेन ‘नमो भारत’…जानिए क्या है इसकी ख़ासियत, कितनी है लागत?
क्यों ख़राब हो रही है हवा?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों के मुताबिक तापमान में आ रही गिरावट और दिल्ली के आसपास इलाकों में पराली जलाने से हवा में प्रदूषण फैल रहा है. इसकी वजह से आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता खराब रहेगी ।